वेस्ट नाईल वायरस का पहला संक्रमित टोरंटो में मिला : टीपीएच

टोरंटो। इस वर्ष टीपीएच ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वेस्ट नाईल वायरस से संक्रमित पहला व्यक्ति टोरंटो में मिला हैं, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं।  टोरंटो लोक स्वस्थ्य (टीपीएच) ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया कि इस व्यस्क को देश में सबसे पहले इस खतरनाक वायरस के लक्षण साबित हुए हैं, जोकि चिंता का विषय हैं। टोरंटो की स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ईलीन डी वीला ने प्रैस को बताया कि अभी किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं हैं, यह जानकारी लोगों को सावधान रहने की हैं। वे अभी सुरक्षित हैं और इस वायरस के फैलने के भी कोई लक्षण प्रतीत नहीं हो रहे, उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए आगे कहा कि लोग निश्चिंत होकर बाहर जाएं और अपने कार्यों का पूर्ण करें, परंतु सावधानी अवश्य बरते। डॉ. ईलीन ने इस वायरस से बचाव के लिए कहा कि लोग हल्के रंग के कपड़े पहने और पूरी बाजू की शर्ट व फुल पैंट या पजामा आदि पहने जिससे वेस्ट नाईल का यह मच्छर आपको नहीं काट सके। इस वायरस के लक्षण की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस मच्छर के काटने के पश्चात पीड़ित को दो से 14 दिनों में इसके होने का पता चलता हैं। जिसमें रोगी को बुखार, सरदर्द, जुकाम, उल्टी आना, बॉडी पैन, स्कीन पर रैशस और लिम्फ ग्लेन्डस में सूजन आदि की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। वर्ष 2019 में भी देश में कुल दस पॉजिटीव केस सामने आएं थे, जिनका उपचार भली प्रकार से कर दिया गया था और अब वे सभी स्वस्थ्य हैं। इस वर्ष अभी तक यह पहला केस सामने आया हैं।

You might also like

Comments are closed.