टोरंटो में जल्द ही अल्प-दर किराया कानून अधिकतम दो वर्ष का होगा
टोरंटो। टोरंटो वासियों को अब किराया कानून में बड़ी छूट देते हुए सिटी ने यह विचार बना लिया हैं कि राज्य में जल्द ही अल्प-दर वैधानिक किराया कानून अधिकतम दो वर्ष का होगा, जैसे कि लोग एयरबीएनबी के अंतर्गत केवल एक या दो वर्ष के लिए कोई भी आवास किराये पर ले लेते हैं वैसी ही योजना टोरंटो में भी लागू होगी। इस कानून को लागू करने के लिए सिटी ने वर्ष 2018 से ही कोर्ट में अपील कर रखी थी, जिसे अब पारित करने पर विचार किया जा रहा हैं। परंतु सूत्रों के अनुसार इस कानून के विरोध में मकानमालिक संघ कोर्ट में इसे चुनौती देगा। उनके अनुसार नई किराया कानून नीति केवल सिटी को लाभ देगी, इसमें मकान मालिकों का कोई भी लाभ नीहित नहीं हैं, इसलिए इसे लागू होने से रोकना होगा और पुरानी किराया नीति ही राज्य में लागू करनी होगी। ज्ञात हो कि नवम्बर में भी सिटी की इस योजना को नकारते हुए लोकल प्लानिंग एंड अपील ट्रिब्यूनल ने इसे अहितकारी मानते हुए निरस्त कर दिया था। नए नियम में 180 रातों तक रहने वाले से ही मकान मालिक सुचारु रुप से किराया ले सकता हैं अन्यथा उसे एक डील के अंतर्गत राशि प्राप्त करनी होगी। इसके पश्चात देश में कोविड-19 का प्रकोप फैल गया और किरायेदार और मकान मालिकों के मध्य एक अलग ही परिस्थिति ने जन्म लिया, जिसके अंतर्गत सिटी ने एक ऑनलाईन सेवा आरंभ की हैं और जो किरायेदार इस आपात काल में फंसकर मजबूरी में किरायें पर रह रहे हैं उन्हें इस ऑनलाईन सेवा में स्वयं को पंजीकृत करवाना होगा और उसके पश्चात अपना पंजीकृत नंबर सिटी को उपलब्ध करवाकर इस सेवा में शामिल हो सकेगें जिससे उन्हें अधिकतम दिनों में कम किराया भुगतान की योजना से जोड़ा जा सके। सिटी में यह योजना आगामी 31 दिसम्बर तक लागू रहेगी, जिसके पश्चात सिटी विचार करके इसमें बदलाव कर सकती हैं। इसके अलावा आगामी 1 जनवरी से सभी रेंटल कंपनियां लाईसेंस प्राप्त करके ही किरायेदारों को अपने परिसरों में रहने की अनुमति दे सकती हैं।
Comments are closed.