बैक-टू-स्कूल पर जारी विज्ञापनों के बचाव में उतरे प्रीमियर फोर्ड
टोरंटो। ओंटेरियो सरकार द्वारा अपनी स्कूल रिओंपनींग योजना को सफल बनाने के लिए और राज्य के अभिभावकों को निश्चिंत करने के लिए सार्वजनिक रुप से विज्ञापन जारी किए गए हैं, जिसमें अभिभावकों को यह तसल्ली दी जा रही हैं कि आप अपने बच्चों को सुरक्षित माहौल में भेज रहे हैं, जिसके लिए सुनिश्चित रहें। यह विज्ञापन राज्य के सभी रेडियों चैनलों में अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा में जारी किये गए हैं, जिसमें जनता व स्कूल स्टाफ से बार-बार कहा जा रहा है कि आपके बच्चें सुरक्षित हैं और आप अवश्य उन्हें स्कूल भेंजे, जिससे उनका आगामी शिक्षा संत्र किसी भी प्रकार से खराब नहीं हो सके। इस विज्ञापन में सरकार द्वारा दी जा रही सहायताओं का भी जिक्र किया जा रहा हैं, जिससे लोगों को यह विश्वास हो जाएगा कि अभी भी हम सुरक्षित हैं और शेष दुनिया की तुलना में कैनेडा में वे सभी संसाधन भी खोल दिए जाने चाहिए, जिससे आगामी योजना के संचालन में कोई परेशानी नहीं उत्पन्न हो। इस बारे में प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने संदेश में कहा कि इन विज्ञापनों के समय-समय पर प्रसारित करने का उद्देश्य यहीं हैं कि हम सभी उचित दूरी और अन्य स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए इस योजना को कार्यन्वित करने का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे। ज्ञात हो कि इस योजना की घोषणा के पश्चात ही फोर्ड ने यह भी कहा था कि कोई भी स्कूल यदि कोविड-19 की चपेट में आता है तो अपने स्कूल भवन को बंद करने में जरा-सी देर भी न लगाएं, इस योजना का प्रथम लक्ष्य छात्रों की शिक्षा तो है ही उसी के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी महत्व पूर्ण है जिसे नकारा नहीं जा सकता। इसके अंतर्गत स्कूलों को अतिरिक्त फंडींग के साथ साथ स्कूलों के निकट और अधिक परिसर व जांच आदि के लिए अतिरिक्त स्टाफ नर्सों की भी आवश्यकता को नहीं नकारा गया, जिसके लिए सरकार ने पूर्व में ही वित्तीय पैकेजों की घोषणा कर दी हैं और माना कि इससे उचित सुरक्षा व्यवस्था में लाभ मिलेगा।
विपक्षी नेता हॉरवथ ने बैक-टू-स्कूल योजना को गैस का गुब्बारा बताया :
फोर्ड की योजना को केवल हवाई सच का नाम देते हुए विपक्ष प्रमुख नेता हॉरवथ ने माना कि इससे राज्य के लाखों छात्रों के ऊपर कोविड-19 संक्रमण की तलवार लटक गई हैं और सरकार केवल अपने हठी रवैये के कारण इस योजना को सभी के ऊपर थोप रही हैं। इसके लिए अतिरिक्त धन भी खर्च किया जा रहा हैं जिससे कोई लाभ होता नजर नहीं आ रहा हैं।
Comments are closed.