गनमैन ने नॉर्थ यॉर्क पार्किंग गैराज में पीड़ित को बनाया निशाना : पुलिस

टोरंटो। टोरंटो पुलिस ने सोमवार को जारी किए अपने बयान में बताया कि पिछले सप्ताह नॉर्थ यॉर्क के गैराज में हुए गोलीकांड में 30 वर्षीय एंड्रू काओ को निशाना बनाया गया, पुलिस के अनुसार यह एक सोची समझी साजिश थी जिसके लिए कई दिनों से योजना बनाई गई थी, उसके पश्चात इसे अंजाम दिया गया। यह घटना यॉन्ग स्ट्रीट और हाईवे 401 में स्थित हैरीसन गार्डन बोउलेवर्ड पर एक अंडरग्राउन्ड गैराज में हुई। घटना की अन्य जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित काओ की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई जिसका पीछा किया गया और जब वह गैराज में अकेला था तो उस पर गोलियां दागी गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस की छानबीन में पता चला कि सायं 7:30 बजे दो संदिग्ध गहरे रंग के कपड़ों में गैराज में आएं और काओ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, कैमरे की मदद से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस इतना पता चल पाया है कि अपराधियों ने गहरे रंग के कपड़े पहने हुए थे और उनका रंग साफ था, इसके अतिरिक्त अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.