कोविड-19 संकेतक जुलाई के बाद से पहली बार यैलो हुआ

टोरंटो। टोरंटो के वरिष्ठ  स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों कोविड-19 के गिरते ग्राफ ने एक बार फिर से बढ़ना आरंभ कर दिया, इसका मतलब यह हैं कि राज्य में एक-दूसरे से फैलने वाले संक्रमण की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। महामारी को रोकने के लिए और अधिक प्रयत्नों की आवश्यकता हैं, सात दिन के औसत आंकड़ों के अनुसार जहां इस माह के प्रारंभ में संक्रमण का आंकड़ा 15.9 नीचे गिरा था, वहीं पिछले दिनों 31 अतिरिक्त केसों की बढ़ोत्तरी से यह आंकड़ा और अधिक बढ़ गया हैं। नियंत्रण पट्ट में जहां पिछले दिनों संक्रमण की रेटिंग ग्रीन दिखा रही हैं वहीं अब यह यैलो हो गई हैं, जानकारों के अनुसार जहां पिछले एक महीने से यह आंकड़ा तेजी से गिर रहा था वहीं फिर से बढ़ने के कारण स्थिति चिंताजनक बन रही हैं। सोमवार को पत्रकारों के साथ वार्ता में टोरंटो के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ईलीन डी वीला ने बताया कि टोरंटो वासियों को समझना होगा कि भविष्य में सभी को सुरक्षित रहना है तो उसके लिए सतर्क जीवन शैली को अपनाना होगा अन्यथा स्थितियां बिगड़ते समय नहीं लगेगा। एक-दूसरे के संपर्क में आने वाले इस संक्रमण काल में सबसे अधिक सावधान रहने की आवश्यकता हैं। सुरक्षित जीवन शैली में थोड़े-थोड़े समय पर हाथ धोने, उचित दूरी का पालन करने और जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क पहनने आदि के नियमों का पालन करके ही हम अपने जीवन को बचा सकते हैं और इस संक्रमण को देश में फैलने से रोक सकते हैं। कोविड-19 के लिए प्रभावशाली उपचार के लिए वैक्सीन का अभी भी सभी इंतजार कर रहे हैं। इसके आने के पश्चात ही इस संक्रमण को रोकने में पूर्ण सफलता मिल सकेगी, जिसके लिए कुल केसों में कमी ही इसका अंतिम उपाय हैं। ज्ञात हो कि सिटी द्वारा जारी चार संकेतकों के पश्चात ही वास्तविक स्थिति का ज्ञान हो सकता हैं अन्यथा थोड़ी घटत-बढ़त पर कोई भी बड़ा निर्णय नहीं लिया जा सकता।

You might also like

Comments are closed.