हंसों को भगाने के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल !
ओटावा,कैनेडा के प्रसिद्ध ओटावा बीच पर सुंदर हंसों को भगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल ये हंस कितने भी प्यारे क्यों न लगे लेकिन ये पानी को अपने बीट से बहुत गंदा कर देते हैं। इससे पानी में संक्रमण का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। पेट्री आइलैंड पार्क के पास ओटावा बीच से हंसों को खदेडऩे के लिए हर दिन सुबह से शाम तक ये ड्रोन बीच पर मंडराते रहते हैं।
स्थानीय मीडिया के अनुसार ड्रोन का इस्तेमाल पहले तस्वीर खींचने के लिए किया जाता था लेकिन हंसों को भगाने के लिए इसमें स्पीकर लगाया गया जिससे भयानक आवाजे निकालकर हंसों को डराया जाता है। बीते जुलाई से इस बीच पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे हंसों की संख्या में कई गुणा गिरावट आई है।
Comments are closed.