ओंटेरियो स्कूलों की रिओपनींग सुरक्षित नहीं : स्कूल बस चालक
टोरंटो । सरकार की ओंटेरियो स्कूलों की रिओपनींग को अभी भी कुछ स्कूल बस चालकों ने सुरक्षित नहीं माना, उनके अनुसार कोविड-19 संक्रमण के चलते सरकार को अपने फैसले पर पुन: विचार अवश्य करना चाहिए। यूनीफॉर का प्रतिनिधित्व कर रहे इन ड्राईवरों का मानना है कि वर्तमान स्थितियां स्कूलों की रिओपनींग से और अधिक बिगड़ सकती हैं। यूनियन का भी मानना है कि राज्य के ड्राईवर और वरिष्ठ नागरिक इस महामारी काल में बहुत अधिक असुरक्षित हैं, इनके प्रति थोड़ी सी लापरवाही गहरे संकट को आमंत्रण दे सकती हैं। ओंटेरियो द्वारा जारी स्कूल रिओपनींग योजना सितम्बर से आरंभ होने जा रही हैं, फिलहाल स्कूलों ने अपनी योजना के प्रबंधन हेतु दो सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा हैं, टीचर्स यूनियन और अभिभावकों का भी मानना है कि ओंटेरियो सरकार की योजना यदि असफल रही तो उन्हें बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं। इसके लिए स्कूलों में छात्रों की निम्नतम संख्या और उचित दूरी को अवश्य रुप से मानना होगा अन्यथा सभी की आशंका सच्चाई में बदल सकती हैं।
Comments are closed.