नई वित्तमंत्री की दौड़ में क्रिस्टीया फ्रीलैंड ने दिए अपने सुझाव
क्रिस्टीया के अनुसार नए वित्तमंत्री के रुप में मार्क कारने योग्य भूमिका निभा सकते हैं
औटवा। क्रिस्टीया फ्रीलैंड से सबसे पहले प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो की मुलाकात वर्ष 2012 में हुई जब उनकी पुस्तक ”प्लुटोक्रेटस” का अनावरण हुआ था, उसमें क्रिस्टीया ने बताया था कि कैसे वैश्विकरण के दौरान नागरिकों की वित्तीय स्थिति को सुधारा जा सकता हैं, जिसके लेखन से ट्रुडो बहुत अधिक प्रभावित हुए और उन्होंने क्रिस्टीया को लिबरल पार्टी में आमंत्रण दिया, जिसके पश्चात वर्ष 2013 में क्रिस्टीया फ्रीलैंड ने पहली बार टोरंटो उपचुनाव जीता जिसके पश्चात आज वह देश की उप प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हैं, क्रिस्टीया ने मार्क कारनी, बैंक ऑफ कैनेडा के गर्वनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्ष 2008 के वित्तीय संकट के दौरान भी उन्होंने अपने कई विचारों से देश में वित्तीय क्रांति लाने में सफल भूमिका निभाई थी और अपने राजनीति कार्यकाल में भी देश की कई बड़ी वित्तीय समस्याओं पर नियंत्रण प्राप्त करने में सराहनीय रोल अदा किया। अब बैंक ऑफ इंग्लैंड के गर्वनर के पद पर कार्यरत मार्क के लिए कहा कि इस समय वह एक उत्तम वित्तीय नियंत्रक और कोई नहीं हो सकता, महामारी काल में देश के लिए यहीं एक उत्तम चयन साबित हो सकता हैं। फिलहाल प्रधानमंत्री ने अभी तक इस बारे में कोई भी निर्णय नहीं सुनाया हैं, परंतु जानकारों के अनुसार प्रधानमंत्री स्वयं भी क्रिस्टीया को ही यह भार सौंप सकते हैं और देश की भावी राजनीति और वित्तीय स्थिति को संभालने के लिए उनका चयन कर सकते हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों मॉरन्यू द्वारा एक आपात प्रैस वार्ता बुलवाने के पश्चात यह घोषणा की गई कि भविष्य में वह अब ना तो वित्तमंत्री का पद संभालेंगे और न ही लिबरल पार्टी का सदस्य बने रहेंगे। उन्होंने अपनी भविष्य की योजना पर प्रकाश डालते हुए यह भी कहा कि इस निर्णय के पश्चात वह जल्द ही ओईसीडी के साथ जुड़ सकते हैं, उन्होंने यह भी माना कि महामारी काल में एक ऐसे वित्त योजनाकार की आवश्यकता हैं जो स्थितियों को संभालते हुए भविष्य की योजनाओं को तैयार कर सके। सूत्रों के अनुसार मॉरन्यू के पद छोड़ते हुए लिबरलस में बैंक ऑफ कैनेडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गर्वनर मार्क कारने का रास्ता साफ हो गया, लिबरलस के आंतरिक जानकारों का मानना है कि मार्क को ही अगला वित्तमंत्री बनाया जा सकता हैं। ट्रुडो का भी मानना है कि कोरोना काल में मार्क कारने एक उचित योजनाकार हैं जिनकी वित्तीय योजनाओं का परिणाम उनके कार्यकाल में देखा जा सकता था। यदि ऐसा किया गया तो कैनेडियन राजनीति में यह पहली बार होगा कि एक ऐसे व्यक्ति को कैबीनेट में स्थान दिया गया जिसके पास हाऊस ऑफ कोमनस में कोई सीट नहीं हैं, अर्थात् देश में कहीं का भी सांसद नहीं होने के बावजूद उसे वित्तमंत्री का पद नवाजा गया।
Comments are closed.