चीन और अमरीका के रक्षा मंत्रियों की मुलाकात
टोरंटो, 19 अगस्त को अमरीका की यात्रा कर रहे चीनी रक्षा मंत्री छांग वान छ्वान अमरीकी रक्षा मंत्री चक हेगल से मुलाकात करेंगे, जो कि दोनों मंत्रियों के बीच पहली भेंटवार्ता होगी।
अमरीकी रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी यात्राक्रम के अनुसार छांग वान छ्वान 19 अगस्त को पेंटागण की यात्रा करेंगे और अमरीकी रक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के बाद दोनों मंत्री संयुक्त संवादताता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
अमरीकी रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमरीकी फोर्स प्रेस के साथ साक्षात्कार में कहा कि गत फरवरी से चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की अमरीका यात्रा के बाद चीन और अमरीका की सेनाओं की बीच आवाजाही घनिष्ठ बना है। अमरीका को विश्वास है कि छांग वान छ्वान की मौजूदा यात्रा से दोनों सेनाओं के संबंधों में प्रगति होगी।
अमरीकी रक्षा मंत्री चक हेगल और कैनेडा के रक्षा मंत्री रोब निकोलसन के आमंत्रण पर चीनी रक्षा मंत्री छांग वान छ्वान ने 16 अगस्त से अमरीका, एवं कैनेडा की औपचारिक व मैत्रीपूर्ण यात्रा का आरंभ किया।
Comments are closed.