जस्टीन ट्रुडो ने वर्चूअल क्रॉस कंट्री टूर की अनुमति दी
औटवा — प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कैनेडा के कई क्षेत्रों में वर्चूअल टूर को नियमित करने की घोषणा करते हुए बताया कि आज से विद्युतीय माध्यमों द्वारा यात्राओं में अटलांटिक प्रांतों की सेर का बढ़ावा दिया जाएगा।
इसके लिए बुधवार को उन्होंने ब्रिटीश कोलम्बिया की यात्राओं को भी शामिल करने का विचार बनाया है। इस बैठक में उनके साथ प्रीमियर जॉन होरगन भी शामिल हुए, उनके अलावा कई बिजनेस नेता और प्राकृतिक नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। ज्ञात हो कि ट्रुडो ने आगामी 23 सितम्बर तक संसद सत्र को स्थगित कर दिया हैं, जिसके पश्चात ही इस योजना का अनावरण हो सकता है। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कोविड-19 महामारी के कारण देश के कई क्षेत्रीय स्थानों पर यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया था, परंतु अब उन्होंने एक नई योजना के अंतर्गत वर्चूअल रिजनल यात्राओं को मंजूरी देने का विचार किया हैं। ब्रिटीश कोलम्बिया राजनैतिक, व्यापारिक, प्राकृतिक और शैक्षणिक नेताओं के मध्य आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की, यह बैठक प्रधानमंत्री के कार्यालय में ही आयोजित की गई। प्रधानमंत्री ने माना कि इस वर्ष सभी प्रकार की क्षेत्रीय यात्राओं को स्थगित कर दिया गया, परंतु अब स्थितियां नियंत्रित होते ही प्रधानमंत्री ने वर्चूअल यात्राओं को प्रोत्साहन देने की बात को स्वीकार कर लिया। पीएम ने यह भी कहा कि इस प्रकार के प्रोत्साहनों से ही संबंधित नेताओं और व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। ट्रुडो ने यह भी बताया कि इस योजना के लिए कैबीनेट मंत्रियों को भी एकत्र किया गया हैं, जिससे उनके सहयोग से ही वह आगामी योजनाओं को साकार कर सकेंगे और महामारी काल में जहां पर्यटन को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा हैं उसे प्रोत्साहित करने के लिए वर्चूअल यात्राओं की योजनाएं एक सफल प्रयास होगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने अपनी पूरी आस्था दिखाई। इन यात्राओं के लिए ट्रुडो ने बी.सी. और अटलांटिक प्रांतों की यात्राओं को सबसे अधिक योजना में शामिल करने पर विचार किया हैं। इसके लिए उन्होंने रिकवरी योजना पर भी कार्य करने की बात को स्वीकारा, उन्होंने कहा कि पर्यटन को लोगों के मन में उत्साहित करने के लिए इस प्रकार की योजना अवश्य ही सफल सिद्ध होगी। प्रधानमंत्री की इस योजना को बी.सी.प्रीमियर जॉन हॉरगन ने एक प्रोत्साहनपूर्वक कार्य बताया उन्होंने ट्रुडो की प्रसन्नसा करते हुए कहा कि यात्राओं को बढ़ावा देने के लिए यह एक बहुत ही उत्तम तरीका हैं, जिसके लिए उनका सभी पर्यटन प्रेमियों को आभार व्यक्त करना चाहिए, पिछले दिनों पर्यटन में हुई हानि इस योजना से कुछ हद तक नियंत्रित हो सकती हैं। इस बैठक में उन्होंने प्राकृतिक नेताओं के साथ बिगड़ते जलवायु परिवर्तन पर भी चर्चा की और माना कि आगामी दिनों में प्रकृति संबंधी नियमों में कठोरता से पालन करने की आवश्यकता हैं तभी इसमें लक्ष्यों की प्राप्ति उचित प्रकार से की जा सकती हैं। इस बैठक में आदिवासी समुदायों के कई संगठनों को भी आमंत्रित किया गया, जिससे उनकी राय को भी शामिल किया जा सके।
Comments are closed.