कोविड काल में टोरंटो व्यापारियों के लिए कोई बिजनेस नहीं
- टीआईएफएफ टोरंटो बिजनेस के लिए आशा की किरण
टोरंटो — सितम्बर के पहले सप्ताह में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के आयोजन से टोरंटो के व्यापारियों के लिए एक आशा की किरण साबित हो सकती है। जहां एक ओर स्थानीय होटल वालों के लिए यह एक बड़ी प्रसन्नता का विषय हैं वहीं अन्य संबंधित व्यापारियों में भी इस आयोजन से एक खुशी की लहर पैदा हुई हैं। होटल व संबंधित उद्यमियों का मानना है कि इससे बड़े-बड़े अभिनेता और निर्माता यहां आएंगे तो उनके होटलों की चहल-पहल फिर से आरंभ होगी, वहीं दूसरी ओर आयोजकों के लिए भी कई अन्य कार्यों को साकार किया जा सकेगा। यैंग ने बताया कि सितम्बर में टीआईएफएफ के आयोजन से पुन: बाजारों में चहल कदमी आरंभ होगी, जिसके आयोजन का अंतिम क्षणों में लिया गया फैसला सुखद हैं। अब सभी फिर से नियमित कार्यों में लग सकते है। यैंग ने यह भी कहा कि उन्हें आशा नहीं थी कि इस वर्ष टीफ का आयोजन हो सकेगा, इससे पूर्व अधिकतर इस आयोजन में अमूमन 200 से अधिक फिल्मे दिखाई जाती थी, परंतु अब इसकी संख्या कम होगी और कई कार्यों पर प्रतिबंध भी लगाया गया हैं। इस बार आयोजन में अधिकतर अभिनेता ऑनलाईन भाग लेंगे जिससे यह माना जा रहा है कि किंग स्ट्रीट वेस्ट पर रेड कार्पेट नहीं बिछेगा और होटलस आदि में भी केवल आयोजको की भीड़ होगी, इस वर्ष लघु व्यापारियों की बिक्री भी घटकर 26 प्रतिशत रह गई हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि यह वर्ष देश की वित्तीय व्यवस्था के लिए कठिन साबित होने वाला हैं। पिस्टील फ्लावरस ने बताय कि उन्हें बहुत अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैं क्योंकि न तो शादी का कोई सीजन हैं और न ही कोई बड़ा व्यापारिक ईवेंट आयोजित हो रहा हैं जबकि टीफ का आयोजन भी अधिकतर ऑनलाईन होने से मामला और अधिक बिगड़ सकता हैं।
Comments are closed.