पील पुलिस द्वारा घायल या मारे गए पीड़ितों के परिजनों ने मेयर से न्याय की मांग की

ब्रैम्पटन। बुधवार को मालटन में आयोजित एक बैठक में मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन के मेयरों के साथ स्थानीय लोगो ने अपनी समस्याओं को साझा किया, इसमें अधिकतर वे परिवार थे जिनके परिजनों को पुलिस द्वारा घायल किया गया या मौत के घाट उतार दिया गया, ये लोग उचित न्याय की मांग कर रहे थे। यह बैठक मालटन कम्युनिटी सेंटर में आयोजित की गई, जिसमें मालटन पीपुल्स मूवमेंट द्वारा कई गंभीर सवालों के जवाब स्थानीय मेयरों से मांगे गए। जांच में इस बात की पुष्टि कर दी गई हैं कि पुलिस द्वारा पिछले कई महिनों में अनेक निर्दोषों की हत्या की गई जिसमें से जमाल फ्रान्सीक्यू, डी एंड्रे कैम्पबेल और ईजाज चौधरी की मौत प्रमुख हैं और चैंटेले क्रुपका पुलिस कार्यवाही से इतना अधिक चोटिल हो गया था कि उसका उपचार अभी तक चल रहा है। जमाल फ्रान्सीक्यू के पिता डेरेक ने कहा कि उनका पूरा परिवार इस हत्याकांड की जांच चाहता है जिससे वास्तविक अपराधियों को दंड मिल सके और उन्हें इस दुष्कृत्य के लिए न्याय मिले। एसआईयू का भी मानना है कि फ्रान्सीक्यू की मौत की पहले से ही योजना बनाई हुई थी, परंतु इसके वास्तविक प्रमाणों की कमी के कारण यह सिद्ध नहीं हुआ और मामला दबा दिया गया जिसके लिए सभी को बहुत अधिक खेद हैं। इसी प्रकार कई अन्य मामलों में भी पुलिस के कई खामियों को छुपाया गया है जिसके लिए मेयरों को आगे आना होगा और स्थानीय लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाना होगा। वहीं एक अन्य जांच में एसआईयू का कहना है कि गत 6 अप्रैल को हुई घटना में मृतक की मौत पुलिस आने के बाद हुई जबकि पुलिस रिपोर्ट में उसकी मौत पुलिस पहुंचने से पूर्व ही हो गई बताई गई, जिसमें भी कई सवालिया निशान खड़े किए जा रहे है। इस बैठक में मिसिसॉगा मेयर बोनी क्रोम्बी और ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन ने लोगों को दिलासा देते हुए कहा कि वे अवश्य ही इन मामलों की पूर्ण जांच करवाएंगे और दोषियों को अवश्य सजा मिलेगी। जिसके लिए उन्होंने प्रीमियर फोर्ड से भी मदद की अपील की हैँ।

You might also like

Comments are closed.