टीडीएसबी ने 700 अध्यापकों को ऑनलाईन लर्निंग की अनुमति दी
टोरंटो। 700 से अधिक टोरंटो पब्लिक हाई स्कूल अध्यापकों को अब लगभग 14,000 उच्चतम छात्रों को ऑनलाईन पढ़ाई करवाने की अनुमति दे दी गई हैं। ऑनलाईन शिक्षा सत्र के लिए इस योजना का आरंभ सितम्बर से प्रारंभ हो जाएगा। इन्टरीम डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन कारलेन जैक्सन ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 21 प्रतिशत हाई स्कूल स्टूडेन्टों को लाभ मिलेगा और वे वर्चूअल पढ़ाई से अपने शिक्षा सत्र को पूरा कर सकेगे। उन्होंने यह भी बताया कि शेष 79 प्रतिशत छात्र स्कूलों में प्रत्यक्ष पढ़ाई करेंगे। जैक्सन ने आगे कहा कि टीएसडीबी को राज्य व केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त फंडींग दी गई हैं और माना जा रहा है कि इससे अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति में कोई अड़चन नहीं आएंगी। इस वर्चूअल योजना में भी कम छात्रों की संख्या को सुनिश्चित किया गया हैं। उदाहरण के तौर पर 1000 छात्रों में से 30 प्रतिशत छात्रों के लिए ऑनलाईन लर्निंग को चुना गया हैं, जिसमें 50 कक्षा कमरों के लिए 15 अध्यापकों की नियुक्ति से सत्र को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। स्कूलों के लिए पृथक टाईम टेबल का भी प्रबंध किया गया हैं, जिसके परिणाम भी उसी के अनुरुप दिए जाएंगे। इतनी व्यवस्थाओं के पश्चात भी वर्तमान सर्वे में यही दर्शाया जा रहा है कि अभी भी अभिभावकों और स्कूल स्टाफ में दुविधा की स्थिति उत्पन्न हैं। गौरतलब है कि टीडीएसबी के आंतरिक सूत्रों के अनुसार यह भी बताया गया कि बैक-टू-स्कूल योजना के अंतर्गत स्कूल बोर्ड ने 30 मिलीयन डॉलर का अतिरिक्त निवेश किया हैं जिससे 366 नए अध्यापकों की नियुक्ति को अंजाम दिया गया हैं और ये सभी अध्यापक मिलकर छोटी-छोटी एक ही कक्षा को नियमित रुप से नियंत्रित करते हुए पढ़ाएंगे। यह फंडींग राज्य सरकारों की ओर से सभी स्कूल बोर्ड को उनकी आवश्यकतानुसार वितरित किए गए हैं जिससे कोई भी स्कूल इस मामले में कोई लापरवाही न बरत सकें और इसकी परिणाम पूरी योजना पर पड़ेगा। बोर्ड ने यह भी माना कि दो मीटर की दूरी वाले नियम को मानना उचित नहीं होगा किसी भी संस्था में अधिकतर अध्यापक मिलकर साथ चलने के स्थान पर उचित दूरी बनाते हुए कार्य करें और भविष्य में भी इन्हीं नियमों का पालन करें। हाथ धोने की आदत को अपनी जीवन – प्रणाली में शामिल करना होगा।
Comments are closed.