सुशांत सिंह केस : ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) में ड्रग कनेक्शन से जुड़े मामले में पूछताछ का सामना कर रहीं फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से लगातार तीसरे दिन एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि रिया का मेडिकल टेस्ट होगा साथ ही उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रिया का भाई शोविक शोविक और सुशांत का स्टाफ मैनेजर सैमुअल मिरांडा पहले ही एनसीबी की कस्टडी में हैं। एनसीबी ने मंगलवार को रिया से शोविक और मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की। इससे पहले सोमवार को रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ बांद्रा थाने केस दर्ज कराया था।
Comments are closed.