कंसरवेटिव सांसद ने फ्रीलैंड, सोरोज से ट्विटर संदेश द्वारा मांगी माफी
- पिछले दिनों वित्तमंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड के विरुद्ध एक पुराना साक्षात्कार वीडियो जारी करके कंसरवेटिव सांसद कैरी-लायन-फाइन्डले फ्रीलैंड पर घृणा फैलाने का आरोप लगाया था
औटवा। कंसरवेटिव सांसद कैरी-लायन-फाइन्डले फ्रीलैंड ने अपने उस कार्य को बिना सोच व समझ के किया कार्य बताते हुए, वित्तमंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड से माफी मांगी, उनका कहना था कि क्रिस्टीया एक घृणित राजनीति फैला रही हैं, जिसके अंतर्गत उन्होंने वर्ष 2009 में फाइनेन्सीयल टाइमस के जर्निलीस्ट के रुप में कार्य करते हुए उनका बिलीयनर जॉर्ज सोरोस का एक साक्षात्कार प्रस्तुत किया जा रहा था, जिसमें उनकी कुछ बातों को आज के समय में चल रही राजनीति से जोड़ा गया था। इस वीडियों को वायरल करते हुए फाइन्डले ने अपने संदेश में लिखा था कि सोरोस जैसे व्यक्ति के वाक्यों को फ्रीलैंड ऐसे सुन रही थी जैसे कोई छात्र स्कूल में टीचर के वाक्यों को सुनता हैं। परंतु उस समय की स्थिति का उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया, परंतु जब चैतरफा दबाव बनाया गया तो उन्होंने शनिवार को इस ट्विट के लिए सार्वजनिक रुप से सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा कि यह संदेश पूर्ण रुप से बिना सोचा गया कार्य था, जिसके लिए उन्हें खेद हैं। इस मामले की गंभीरता के लिए अभी तक कंसरवेटिव प्रमुख ओÓटूले का कोई बयान सामने नहीं आया हैं, परंतु लिबरलस मांग कर रही हैं कि इस कृत्य के लिए सांसद कैरी पर कार्यवाही होनी चाहिए जिससे अन्य सांसदों को भी किसी भी बड़े मंत्री पर टिप्पणी करने से पूर्व मर्यादाओं का ध्यान रहें।
Comments are closed.