ब्रैम्पटन ने सिटी हॉल रिओपन किया
- अन्य सेवाओं का लाभ अपॉइनमेंट द्वारा ले सकेंगी जनता - ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले मार्च माह से सिटी की कई सेवाओं को बंद कर रखा था
ब्रैम्पटन। सितम्बर में ब्रैम्पटन सिटी हॉल जनता के लिए रिओपन हो गया, जिसके अंतर्गत कई नगरपालिका सुविधाओं के साथ साथ फ्लावर सिटी सीनियरस कैम्पस आदि की भी रिओपनींग इसी माह में होने की घोषणा कर दी हैं। यद्यपि, इसके लिए अब जनता को अपने कोई भी कार्य के लिए सबसे पहले अपॉइनमेंट लेना होगा जिसके पारित होने के पश्चात ही वह सिटी हॉल में प्रवेश कर सकता हैं। सिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आगामी 9 सितम्बर से यह सेवाएं सुचारु रुप से आरंभ कर दी जाएंगी। श्रम दिवस के पश्चात कई अन्य सुविधाओं को जैसे इन्डौर पूलस, फिटनेस एमनीटीस और सीमित जनरल प्रोग्रामों का भी आरंभ हो जाएगा। सिटी ने अपने संदेश में कहा कि इसके अलावा सिटी अपने अधिकतर सभी प्रशासनिक मंडलों को भी खोलने का विचार हैं। वार्ड 3 और 4 के काउन्सिलर ने अपने संदेश में कहा कि अभी भी एक सार्वजनिक सर्वे के अनुसार यह बताया जा रहा है कि 70 प्रतिशत लोग अभी भी ऑनलाईन सेवाओं को ही उचित मान रहे हैं। परंतु भवनों में प्रवेश की अनुमति किसी भी बड़े जोखिम को अनुमति दे सकती हैं। परंतु सिटी द्वारा विमोचित रिपोर्ट में इस बात के लिए सुनिश्चित संदेश भी जारी किया गया हैं और लोगों व स्टाफ की सुरक्षा के पूरे प्रबंधों की बात को स्वीकार किया हैं। समय की मांग देखते हुए इन कार्यों को आरंभ करना आवश्यक हो गया था, यहीं विचार प्रस्तुत करते हुए ब्रैम्पटन सिटी हॉल की रिओपनींग और अन्य नगरपालिकाओं का आरंभ किया जा रहा हैं। सिटी का यह भी मानना है कि इस प्रकार कोई भी सेवा नियमित नहीं हो सकेगी, इसके लिए प्रयासों का आरंभ अनिवार्य हैं और भविष्य की कार्यवाही के लिए यह एक शुभ संकेत होगा।
Comments are closed.