मेयर बोनी क्रोम्बी के मुख्य स्टाफ सदस्य बन सकते हैं 6-फिगर सिटी डायरेक्टर

- बोनी क्रोम्बी ने माना कि इस पद के रोब ट्रेवारथा ''सबसे योग्य"

मिसिसॉगा। सूत्रों के अनुसार गत वर्ष 2016 से सिक्स-फिगर सिटी ऑफ मिसिसॉगा डायरेक्टर का पद रिक्त पड़ा हुआ हैं। जिसके लिए अब मेयर बोनी क्रोम्बी ने स्वयं आगे बढ़कर इस बारे में कार्य करने की बात पर विचार किया हैं। सिटी प्रवक्ता के अनुसार जल्द ही इस नियुक्ति को पूर्ण किया जाएगा, प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बोनी के अनुसार रोब ट्रेवारथा को ”सबसे योग्य” उम्मीदवार बताया जा रहा हैं। ज्ञात हो कि ट्रेवारथा गत 2014 से सिटी स्टाफ के वरिष्ठ पद पर कार्य कर रहे हैं और सितम्बर में अपने पद से मुक्त हो जाएंगे। सिटी ऑफ मिसिसॉगा प्रवक्ता कैथेरीन मोनास्ट ने यह भी कहा कि यदि इस पद पर ट्रेवारथा की नियुक्ति की जाती हैं तो उनका वेतन 136,575 डॉलर से 182,097 डॉलर के मध्य होगा। इस जॉब के पश्चात 100,000 डॉलर से अधिक का वेतन प्राप्त करने वाले अधिकारी में शामिल होगें ट्रेवारथा, सूत्रों ने यह भी बताया कि वर्ष 2016 के पश्चात उन्होंने कई शोध कार्यों में अपना अतुलनीय योगदान दिया हैं जिसके लिए उन्हें इस पद के चुना जाना तय माना जा रहा हैं। गत 26 अगस्त को अपने एक साक्षात्कार में मेयर बोनी क्रोम्बी ने कहा था कि रोब ट्रेवारथा इस पद के लिए सबसे सुयोग्य उम्मीदवार हैं और यदि अन्य स्टाफ सदस्यों का भी यही मत रहा था तो अवश्य ही रोब ही इस पद पर नियुक्त किए जाएंगे। इस घोषणा के पश्चात अभी तक ट्रेवारथा ने अभी तक अपनी कोई भी टिप्पणी जारी नहीं की हैं और वास्तविक नतीजे आने की प्रतीक्षा करने की बात दोहरा रहे हैं। परंतु उन्होंने यह भी कहा कि इस चयन के लिए उनका नाम सबसे ऊपर रखने के लिए मेयर का धन्यवाद और इसके लिए वह सदैव उनका आभारी रहेंगे। उन्होंने अपने सभी सहयोगियों पर गर्व करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही आज वह इस पद के लिए चुने गए।

You might also like

Comments are closed.