गुरूदत्त पर फिल्म बनायेंगी भावना तलवार
मुंबई, बॉलीवुड निर्देशक भावना तलवार दिग्गज फिल्मकार-अभिनेता गुरु दत्त की बायोपिक बनाने जा रही हैं। भावना तलवार, गुरूदत्त के जीवन पर फिल्म ‘प्यासा’ बनाने जा रही है। भावना तलवार ने कहा, “ गुरूदत्त का व्यक्तित्व लार्जर दैन लाइफ की तरह था और मात्र 10 सालों के भीतर ही उन्होंने एक फिल्म निर्माता के तौर पर सफलता, अभिनेता के तौर पर सफलता, अपने सिनेमा की व्यावसायिक सफलता, एक अभिनेता के रूप में अपने प्रशंसकों की प्रशंसा और गीता दत्त के साथ लगाव और फिर पत्नी के तौर पर उन्हें पाना, सब कुछ पा लिया था।हालांकि इसके साथ ही उन्होंने दुख भी देखा। आप इसे छोटे पर्दे में नहीं दिखा सकते हैं. यह एक फीचर फिल्म प्रारूप के योग्य है।” भावना ने कहा, “कहानी को 10 घंटे की कहानी के तौर पर पेश करने की आवश्यकता नहीं है। उनकी यात्रा आकर्षक है और बड़े पर्दे पर दिखाने के काबिल है। विस्तृत शोध कार्य के लिए मुझे सात साल लग गए और एक आकर्षक कहानी लिखने के लिए कई विचार-विमर्श हुए, जो न सिर्फ मुझे और मेरी टीम को, बल्कि एक नई पीढ़ी के दर्शकों को भी पसंद आएगी और वे फिल्म देखने के लिए थिएटर जाना चाहेंगे।”
Comments are closed.