पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी एलीन क्रिस्टीयन का निधन

- 84 वर्षीय की आयु में एलीन की मृत्यु से देश हुआ शोकाकुल, दिग्गजों ने माना इस कमी को कोई नही पूरा कर सकता।

औटवा।आंतरिक सूत्रों के अनुसार एलीन क्रिस्टीयन की मृत्यु से बहुत बड़ा राजनैतिक नुकसान पहुंचा हैं, इस प्रतिभाशाली व्यक्तित्व वाली महिला की जितनी तारीफ की जाएं वह कम होगी। जानकारों के अनुसार एलीन एक दुबली-पतली व शानदार प्रतिभा की महिला थी, जिसकी तुलना करना असंभव हैं। आंतरिक सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री जीन क्रिस्टीयन के साथ उनका कभी भी मन-मुटाव हुआ हो। पूर्व प्रधानमंत्री क्रिस्टीयन ने भी अपने कई संबोधनों में माना था कि यदि उनके जीवन में एलीन नहीं होती तो वह प्रधानमंत्री के पद को नहीं हासिल कर सकते। एलीन ने एक उमदा सलाहकार के रुप में हमेशा उनका साथ दिया हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि गत शनिवार को एलीन ने अपने शौवीनीगन स्थित निवास स्थान पर अंतिम सांस ली, जानकारों के अनुसार 84 वर्ष की उम्र में भी वह बहुत अधिक कार्यशील थी, परंतु अभी तक उनकी मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं।  पूर्व प्रधानमंत्री के सहायक एडी गोल्डनबर्ग ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री जीन क्रिस्टीयन और एलीन क्रिस्टीयन एक दूसरे के पूरक थे, परंतु एलीन की मृत्यु के पश्चात जीन स्वयं को एकदम अकेला समझ रहे होंगे, उन्होंने आगे कहा कि एलीन हमेशा यह जानती थी कि वह कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकती इसके लिए वह हमेशा जीन की सहायक सलाहकार बनी रही और उनके पद से मुक्त होने के पश्चात भी प्रधानमंत्री के लिए कभी भी दावेदारी नहीं की। सूत्रों के अनुसार जीन भी हमेशा एलीन की बातों को ही महत्व देते थे और उनके निर्देशों के कारण ही उन्होंने देश की सत्ता को बेहतर रुप से संभाला। एलीन और क्रिस्टीन बचपन से ही एक धनाढ्य परिवार से संबंध रखते थे, जिन्होंने बचपन से ही उम्दा शिक्षा और रहन-सहन के साथ जीवन यापन किया। परिवारिक सूत्रों के अनुसार दोनों के प्रेम के कारण ही इनका विवाह इतने वर्षों तक बिना किसी विवाद के चला और अंत तक दोनों ने कभी भी अलग होने की कोई बात नहीं की। प्रेम विवादों के पश्चात भी एलीन ने अपनी शिक्षा पूरी की और उन्हें अंग्रेजी, इटेलियन और स्पेनिश भाषाओं के साथ साथ फ्रेन्च भाषा का भी अच्छा ज्ञान था। और आगे चलकर वह एक प्रसिद्ध योजनाकार बनी, वर्ष 2010 में वह पहली बार एक यूनिवर्सिटी की काउन्सिलर बनी। शादी के बार एलीन और जीन के तीन बच्चें हुए जिसमें से एक लड़की फ्रान्स और दो लड़के हुबर्ट और माईकेल, राजनीति को छोड़ने के पश्चात से एलीन और जीन अपने परिवार से अलग शौवीनीगन में रहने लगे और जहां एलीन ने अपनी अंतिम सांस ली। उनके करीबी मित्रों के अनुसार वह एक सुदृढ़ विचारों की महिला थी और कई बार सरकार के कठोर आदेशों के प्रति उनके विरोध मे ही खड़ी हो जाती थी और अपनी बात मनवाकर ही दम लेती थी, ऐसी सजग व दृढ़ निश्चयी महिला की मृत्यु दु:खदायी हैं।

You might also like

Comments are closed.