भूमि सुरक्षा को लेकर सैकड़ों आदिवासी प्रदर्शनकारी डाऊनटाउन में जुटे
टोरंटो। ओंटेरियो मंत्रालय के आदिवासी कार्यालय के बाहर आज सैकड़ो प्रदर्शनकारियों ने जुटकर अपनी मांगों के लिए घोर प्रदर्शन किया, ये लोग सरकार द्वारा उनकी भूमि पर जबरन कब्जा करने की बात जो दोहरा रहे थे और जल्द से जल्द इस भूमि को खाली करने की मांग कर रहे थी, इस प्रदर्शन में स्थानीय आदिवासी समूहों के साथ साथ छिक्स नेशनस लैंड डिफेन्डरों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मामले की पुष्टि हेतु प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में स्लोगन बोर्ड लेकर अपनी मांगों को उजागर किया, प्रदर्शनकारियों के पास जो बोर्ड थे उनके ऊपर ”लैंड बेकÓÓ, ”आदिवासी साम्राज्य का सम्मान करोÓÓ और नॉ कॉप्स ऑन स्टोलन लैंडÓÓ आदि संदेश लिखे थे, जिससे यह माना जा रहा है कि भूमि अधिग्रहण के दौरान यह विवाद उत्पन्न हुआ जिसमें सरकार के अनुसार यह भूमि अधिग्रहित थी, जिसे सरकार ने अपने उपयोग के समय उचित व्यवस्था के साथ उपयोग कर लिया, परंतु इन भूमियों पर रहने वालों के लिए उचित व्यवस्था देने के पश्चात ही यह कदम उठाया गया, जिसके लिए इन भूमिकारों का प्रदर्शन निरर्थक हैं। इस प्रदर्शन में कई स्थानीय कैनेडियन आदिवासी ग्रुपों ने हिस्सा लिया और सरकार द्वारा अधिगृहित की गई भूमि के बदले आदिवाासियों को उचित रोजगार और इनके निवास के प्रबंध के लिए मांग की गई। सूत्रों के अनुसार हाउडोनोसानी एक ऐसा ग्रुप हैं जिसमें मोहाक, ओनेएडा, ओनोनडागा, सायेउगा, सेनेका और टूसकारोरा फर्स्ट नेशनस की प्रमुख भूमिका रही। इन समूहों के साथ भूमि विवादा गत 2006 से चला आ रहा हैं, परंतु भूमि विकास संस्थाओं का मानना है कि उन्होंने यह भूमि वर्ष 2015 में खरीदी थी और 2019 से इस पर निर्माण कार्य आरंभ किया, जिसे आदिवासियों ने बीच में रोककर इसमें विवाद पैदा कर दिए, जिसे सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का मानना है कि इस प्रकार अधिकारों का हनन करके सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण करना गलत हैं और लोगों के घरों के ऊपर विकास कार्य करना गलत होगा।
Comments are closed.