कोविड-19 के केसों में बढ़ोत्तरी के कारण टोरंटो में लगाएं गए नए प्रतिबंध
- इस बार प्रतिबंध में बारस की बंदी भी शामिल की गई
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने बताया कि देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर पुन: चिंता का माहौल व्याप्त हो गया हैं इसके लिए सरकारें पुन: कुछ अन्य प्रतिबंध भी लगा सकती हैं, परंतु इस बार पूर्ण लॉकडाउन को मान्य नहीं किया जा सकता, इसके लिए कुछ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर दोबारा प्रतिबंध की योजना बनाई गई हैं। टोरी ने बुधवार को सिटी हॉल में अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले उन क्षेत्रों की सूची बनाई गई जहां अधिक मात्रा में वायरस का संक्रमण फैल सकता हैं और उन ईलाकों को ‘एरियाज फॉर एक्शनÓ का नाम दिया गया, जिसे प्रतिबंधित करने से काफी हद तक संक्रमण को रोका जा सकता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार फिर से राज्य के रेस्टॉरेंटस और बारस को बंद करना होगा, क्योंकि इन क्षेत्रों में सबसे अधिक संक्रमण फैलने का डर रहता हैं और संक्रमित व्यक्ति को स्वयं इस बात का अनुभव नहीं होता कि वह संक्रमित हो गया हैं। इसलिए शहर के बारस व रेस्टॉरेंटस बंद रहेंगे। सभी कार्य स्थलों पर मास्क पहनने की अनिवार्यता सुनिश्चित कर दी गई हैं जिससे कोई भी अन्य व्यक्ति किसी दूसरे को संक्रमित नहीं कर सके। रेस्टॉरेंटस और बारस डिलवरी का कार्य कर सकते हैं, इसके लिए रात्रि 10 बजे तक का समय निश्चित किया गया हैं और रात्रि 11 बजे तक उन्हें पूर्ण रुप से अपने संस्थान को बंद करना होगा। टोरी ने इस बात पर निराशा जताते हुए कहा कि पिछले दिनों कुछ प्राप्त सूचनाओं में लोगों की लापरवाही सामने आई हैं जिसके लिए उन्हें भारी खेद हैं और ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सावधान व संयमित रहे।
Comments are closed.