दक्षिण एशियन वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त वर्चुअल प्रोग्राम सेवा आरंभ

- द मोन्सटर आर्टस फॉर यूथ संस्था द्वारा आरंभ की जाने वाली इस सेवा के अंतर्गत ब्रैम्पटन, कालेडन और मिसिसॉगा आदि के दक्षिण एशियन वरिष्ठ नागरिकों को वर्चुअल रुप से कई प्रोग्रामों से जोड़ा जाएगा

ब्रैम्पटन। ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) के साथ साथ ब्रैम्पटन, कालेडन और मिसिसॉगा आदि के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई वर्चुअल सेवा को आरंभ करने की घोषणा द मोन्सटर आर्टस फॉर यूथ द्वारा की गई। संस्था के अनुसार इस आपात काल में वरिष्ठ नागरिक सबसे अधिक अकेले और मनोरंजन के बिना उदास हो रहे हैं, इसलिए यह सेवा जोकि बिना किसी लाभ के आरंभ की जा रही हैं। इस मुफ्त वर्चुअल कार्यशाला में सभी वरिष्ठ नागरिक अपनी पसंद के अनुसार म्युजिक, डांस और विजुअल आर्टस आदि में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा इस प्रोग्राम में ही बॉलीवुड मॉन्सटर मैशअप फेस्टीवल का भी आयोजन करने का प्रस्ताव रखा गया हैं। द मोन्सटर आर्टस फॉर यूथ (मे) के आयोजकों का कहना है कि दक्षिण एशियन वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन और उनके भीतर छुपी कला को बाहर लाने का यह सबसे अच्छा तरीका हैं जिसके लिए इस कार्यक्रम का आरंभ किया जा रहा हैं। इस बार संस्था ने सभी भाषाओं के वरिष्ठ नागरिकों को इसमें प्रतिभागिता के लिए आमंत्रित किया हैं, परंतु मुफ्त कार्यक्रम होने के कारण इसमें सीटें सीमीत हैं इसलिए शीघ्र करें और जल्द ही इस कार्यक्रम से जुड़े जिससे आपकी कला को पूरे देश में दिखाया जा सके और इस समय को भी एक दिशागत योजना के तौर पर अन्य लोगों को दिखाया जा सके।

You might also like

Comments are closed.