संप्रग व रुपया दोनों कीमत खो चुके हैं: मोदी

24_08_2013-24modiराजकोट। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमलों का क्रम जारी रखते हुए उन्हें फिर नि:शब्द व्यक्ति करार दिया है। मोदी ने रुपये की कीमत में गिरावट का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा,भारतीय मुद्रा और प्रधानमंत्री दोनों मौन हो चुके हैं। केंद्र की संप्रग सरकार और रुपया दोनों ही अपनी कीमत खो चुके हैं। मृत्युशैय्या पर पहुंच चुके रुपये को तत्काल चिकित्सक की दरकार है।

नरेंद्र मोदी ने सौराष्ट्र क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, एक समय था जब दुनिया में भारतीय रुपया खनकता था, आज यह आवाज खो चुका है। इसी प्रकार हमें अपने प्रधानमंत्री की भी आवाज सुनाई नहीं पड़ती। दोनों मौन हो चुके हैं। केंद्र में सत्तारूढ़ संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सत्ता में आने के वक्त सौ दिनों में महंगाई घटाने का वादा हवा हो चुका है। देश को बर्बाद होने से बचाने का समय आ गया है। केंद्र सरकार देश को गुमराह कर रही है। अपने एक घंटे के संबोधन में मोदी ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया और कहा, गुजरात की जनता ने 1990 में उन्हें खदेड़ दिया। कांग्रेस को सोचना चाहिए कि जनता उन्हें फिर सत्ता में क्यों नहीं आने दे रही है। मोरबी को पृथक जिला बनाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को चांदी से तौला गया। भाजपा की केंद्रीय चुनाव प्रचार अभियान समिति के मुखिया नरेंद्र मोदी ने कहा,तौल में मिली इस 80 किलो चांदी को नर्मदा नदी पर बनने वाली सरदार पटेल की प्रतिमा (स्टेच्यू ऑफ यूनिटी) के निर्माण में लगाया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.