ओंटेरियो में ‘पार्टी हाउस’ की 40 सूचियों को एयरबीएनबी ने स्थगित किया
ओंटेरियो। एयरबीएनबी ने पूरे राज्य में लगभग 40 ”पार्टी हाउसों” को स्थगित करने की घोषणा की हैं, जिसका प्रमुख कारण कोविड-19 के कारण राज्य में लगे गेदरींग प्रतिबंधों को बताया जा रहा हैं, इस प्रतिबंध के कारण किसी भी पार्टी का आयोजन करने वालों को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता हैं, इसलिए एयरबीएनबी ने यह सुनिश्चित किया है कि वे पार्टी हाउसों को ही नहीं उपलब्ध करवाएंगी तो इनका आयोजन नहीं होगा और किसी प्रकार की समस्या ही नहीं उत्पन्न होगी। एयरबीएनबी कैनेडा के प्रवक्ता नाथन रोटमन ने कहा कि हम सरकार और स्वास्थ्य विभागों की समस्याओं को समझ रहे हैं परंतु इस प्रकार से लापरवाही बरतना अनुचित होगा, सभी पूरे राज्य ही नहीं अपितु देश के नागरिको के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए इतने प्रबंध कर रहे हैं और इस अवसर पर इस प्रकार से कोई भी लापरवाही वाला आयोजन किया जाएं तो वह गलत होगा। सरकारी आदेशों के अनुसार राज्य में गेदरींग संबंधी नए नियमों के अंतर्गत आंतरिक गेदरींग की सीमा घटाकर 10 और बाहरी गेदरींग की सीमा घटाकर 25 कर दी हैं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि इस बार का कोविड-19 हमला आपसी संक्रमण से अधिक फैल रहा हैं इसलिए कम से कम गेदरींग से ही इसे नियंत्रित किया जा सकता है। इस बार प्रीमियर फोर्ड द्वारा की गई घोषणा के अनुसार नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता हैं और यदि इसके लिए कोई संस्था दोषी पाई जाती हैं तो उसे 10,000 डॉलर तक का जुर्माना भरना होगा, इसके अलावा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी भागीदारों को प्रत्येक 750 डॉलर का हर्जाना भरना होगा।
Comments are closed.