फोर्ड कंपनी के कर्मचारियों ने घोषित हड़ताल टाली
डेटरॉयट। कैनेडियन ऑटो वर्करस की यूनियन ने अपनी नई घोषणा के अंतर्गत बताया कि यूनियन फोर्ड के साथ अपने अनुबंध को आगे बढ़ाएंगी और इस कारण से मध्य रात्रि 11:59 बजे होने वाली हड़ताल अभी नहीं होगी। इस घोषणा के पश्चात अब कंपनी अपने नई एग्रीमेंट को मान्य करेगा और प्रात: 10 बजे होने वाली इस बैठक में उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि अब हड़ताल जल्द नहीं होगी और कंपनी के साथ उनकी पुरानी मांगे ही आगे चलेगी। गत 8 सितम्बर को कंपनी की यूनियन ने आगामी हड़ताल की घोषणा की थी और अपनी मांगों को लेकर फोर्ड के सामने कुछ मांगों की भी विवेचना की थी। यूनियन का कहना था कि उनकी मांगों के अनुसार सभी उत्पाद संस्थाओं में कंपनी तीन-वर्षीय नए अनुबंध को लागू करें, ऑकवीले, ओंटेरियो, टोरंटो के निकट स्थित फोर्ड कंपनियां इस मांग में शामिल की गई थी। ज्ञात हो कि फोर्ड एडज और लिंक्लॉन नाउटिल्स एसयूवीस अपने उत्पादनों को वर्ष 2023 तक बंद करने की योजना हैं। जिसके पश्चात कंपनी अपने उत्पादों में केवल विद्युतीय वाहनों को ही महत्व देने की बात पर विचार कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने ऑटो जगत में नई क्रांति लाने की भी योजना को स्वीकारा। फोर्ड ने माना कि वे भी जल्द ही आगामी वैश्विक प्रतियोगिता को देखते हुए जल्द ही विद्युतीय वाहनों के निर्माण में अपना विस्तार करेंगे, जिससे कंपनी आगामी ऑटो युग के लिए बराबर का सहयोग दे सकें और अपना वर्चस्व बचाने में सफल हो जाएं।
Comments are closed.