कोविड-19 के दूसरे चरण के संबंध में प्रीमियर फोर्ड ने की नई घोषणाएं
टोरंटो। मंगलवार को कोविड-19 महामारी को लेकर अपनी नई घोषणाओं के साथ एक बार फिर से प्रीमियर डाग फोर्ड ने लोगों को संबोधित किया, इस बार उन्होंने इस बात को भी सुनिश्चित किया कि राज्य में कोविड-19 का दूसरा चरण आरंभ हो चुका हैं और जिससे बचने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। कोविड-19 के दूसरे चरण की शुरुआती दौर में ही प्रीमियर फोर्ड ने कुछ वित्तीय घोषणाएं की और अब यह माना जा रहा हैं कि इस फंड से राज्य के अस्पतालों में अधिक प्रबंध हो सकेगा और लोन्ग-टर्म केयर होमस को भी अधिक व्यवस्थित किया जा सकेगा। प्रीमियर फोर्ड ने अपनी नई घोषणा के अंतर्गत 52.5 मिलीयन डॉलर की अतिरिक्त वित्त सहायता केवल राज्य के अस्पतालों और लोन्ग-टर्म केयर होमस को मिलेगी। जिससे आगामी प्रबंधों के लिए 3700 नए स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएंगी जिससे आने वाले प्रकोप से स्थानीय लोगों को बचाया जा सके, फोर्ड ने यह भी कहा कि मार्च में उत्पन्न हुई अचानक आपदा के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई निर्दोषों को मौत का काल बनने से नहीं रोका जा सका, परंतु अब ऐसा नहीं हो सकता। इस निवेश से राज्य मं 1400 नई नर्सों की नियुक्ति की जाएंगी और नई योजना में 2000 अन्य स्नातकों को भी नए प्रस्ताव जारी किए जाएंगे जिससे जो लोग ऐसे मरीजों की सेवा में अपना सहयोग करना चाहते हैं वे स्वयं आगे आएं और धर्मार्थ के इस कार्य में अतुलनीय भूमिका निभाएं। ऐसे लोगो के लिए जो अगले छ: महीनों तक इस प्रकार की सेवा के कार्यों में अपनी भागीदारी देगें उन्हें 5,000 डॉलर का बोनस भी दिया जाएगा। प्रीमियर डाग फोर्ड ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा काल में हमारी लड़ाई में अपना सहयोग दें, इसके लिए जो महिलाएं और पुरुष मरीजों की निस्वार्थ सेवा करना चाहते हैं यह एक सुनहरा मौका है। फोर्ड ने इस बात की भी जानकारी दी कि यह आदेश अगले सप्ताह से लागू होंगे और जो लोग इस सेवा कार्य में अपना सहयोग देना चाहते हैं वे जल्दी करें जिससे सीटें भरने से पूर्व ही उनका नंबर इस योजना के साथ जुड़ सके। इस घोषणा के साथ-साथ प्रीमियर डाग फोर्ड ने यह भी कहा कि जल्द ही राज्य के अस्पतालों में कुल पांच मिलीयन फ्लू वैक्सीन की खुराक उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे साधारण फ्लू का उपचार जल्द ही हो सके और इसका संक्रमण आगे चलकर कोविड-19 का रुप नहीं ले सकें, प्रीमियर ने यह भी बताया कि राज्य में कोविड-19 का टेस्ट प्रत्येक अपॉइन्टमेंट पर ही करने की कवायद आरंभ की जाएंगी, जिसके लिए फोर्ड ने 1 बिलीयन डॉलर का निवेश किया जाएगा और सर्जरी के लिए 283 मिलीयन डॉलरस प्रावधानित किये गए हैं।
Comments are closed.