कोविड-19 प्रकोप : रेस्टॉरेंटस से अधिक मार बैंकट हॉल्स और वेडिंगस बिगर पर : मेयर

ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन ने प्रैस वार्ता के अगले चरण में कहा कि कोविड-19 महामारी का सबसे अधिक प्रभाव जिन उद्योगों पर पड़ा उसमें से बैंकट हॉल्स और वेडिंगस बिगर भी एक हैं, उन्होंने यह माना कि ओंटेरियो सरकार ने रेस्टॉरेंटस और बारस आदि पर अपने प्रतिबंधों में कुछ छूट दी हैं, परंतु बैंकट हॉल्स और वेडिंगस बिगर अभी भी पूर्ण रुप से बंद हैं, जिसके कारण इन भवनों के प्रबंध और इससे संबंधित लोगों का बहुत बुरा हाल हो रहा हैं। राज्य सरकार ने रेस्टॉरेंटस और बारस आदि को होम डिलीवरी और खाने-पीने की सामग्रियों को पैक करवाकर ले जाने की छूट दे दी हैं, परंतु बैंकट हॉल्स और वेडिंगस बिगर पूर्ण रुप से बंद रखने के आदेश दिए हैं, शादी समारोह आदि में भी सीमित लोगों के आदेश के कारण लोग इस प्रकार का कोई स्थान बुक ही नहीं करवा रहें, जिससे समस्या और अधिक बढ़ गई हैं। अपने संदेश में ब्राउन ने माना कि राज्य में दूसरा चरण आरंभ हो चुका हैं। यदि इस बार भी हम सतर्कता और सावधानी को अपनाएंगे तो अवश्य ही जीत हमारी होगी, संक्रमण का तीसरा चरण कमजोर हो सकता हैं, जिसमें सरकार कुछ और अधिक रियायत दे सकती हैं, इस बात पर उन्होंने आशा जताई और माना कि जल्द ही बंद व्यापारियों को राहत देने की कवायद आरंभ होगी। मेयर ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जहां मई माह में एक दिन में औसतन 26 नए केस सामने आते थे वहीं गत 26 सितम्बर को पिछले चैबीस घंटे में 130 कोविड-19 के नए मामले आने से स्थिति का जायजा लिया जा सकता हैं। उन्होनें ब्रैम्पटन वासियों से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की और कहा कि सावधानी अपनाने से प्रत्येक मुश्किल घड़ी से छुटकारा पाया जा सकता हैं, जिसके लिए हम सभी को तैयार रहना हैं। उन्होनें यह भी बताया कि इस बारे में पील प्रांत के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोरेंस लोह ने भी कहा है कि जैसे ही इस बार स्थितियां सुधरेगी तो सबसे पहले बैंकेट हॉल्स और वेडिंगस डेस्टीनेशनों को खोला जाएगा, जिससे कुछ और अधिक राहत मिल सके। आशा की जा रही है कि कुछ समय पश्चात एक बार फिर से शादियों की रौनक को बनाने वाले ये स्थल चमकेंगे और इससे संबंधित सभी लोगों को भरपूर रोजगार मिलेगा।

You might also like

Comments are closed.