कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने की 400 मिलीयन डॉलर के निवेश की घोषणा

औटवा। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंटोनियो गुटरेस और जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रू होलनेश के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग में वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कहा कि कोविड-19 की लड़ाई में हम सब साथ हैं, सभी के सहयोग से इस महामारी को दूर किया जा सकेगा। इस मौके पर उन्होंने देश में कोविड-19 की लड़ाई में और अधिक विकास व मानवतावादी कार्यों के लिए अतिरिक्त 400 मिलीयन डॉलर के फंडस की भी घोषणा की। उन्होंने यह भी माना कि इस समय दुनिया के अनेक देश इस महामारी के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं और बिलीयनस ऑफ बिलीयनस धन खर्च कर रहे हैं, इसी कार्य में कैनेडा भी अपने प्रयासों में जुटा हुआ हैं और आशा जताई जा रही हैं कि जल्द ही इसमें सफलता मिलेगी। उन्होंने यह भी माना कि लिबरलस और कंसरवेटिवस के शासन काल में इस प्रकार की महामारी पहली बार आई हैं, जिसने देश की पूरी अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया हैं, परंतु सरकार की आर्थिक सहयोग की नीतियां अवश्य ही कारगर सिद्ध होगी और इसका लाभ जल्द ही मिलेगा। प्रधानमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि कोविड-19 से बचने के लिए बनाई जा रही वैक्सीन के लिए सरकार ने 220 मिलीयन डॉलर के सहयोग की घोषणा की हैं जिससे यह वैक्सीन विशेष रुप से निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोग आसानी से खरीद सके। प्लान इंटरनेशनल कैनेडा के अध्यक्ष लिंडासी ग्लासको का कहना है कि महामारी ने दुनिया में गरीबी और बढ़ाई हैं और इसे दूर करने में अगले दस वर्ष लग जाएंगे, इससे लिंग असामनता के भी बढ़ने की संभावना हैं। ग्लासको ने आगे कहा कि यह समय वास्तविकता में सीमाओं को जोड़ते हुए आपसी सहयोग के साथ काम करने का हैं। वहीं दूसरी ओर गुटरेस ने कहा कि ट्रुडो के कार्यों के कारण उन्हें विश्व मंच पर सफलता अवश्य मिलेगी जिसके लिए वह ऋणों में भी छूट दिलवाने की सिफारिश करेंगे, जिससे कैनेडा और अधिक सहयोग पूर्ण कार्य कर सके। ज्ञात हो कि गुटरेस जी20 सम्मेलन में सहयोगी देशों के लिए 12 बिलीयन डॉलर के अनुदान का प्रस्ताव रखने वाले हैं। लेकिन अभी समस्या संसाधनों के विचलन की हो रही हैं जिसके लिए आईएमएफ और विश्व बैंक दोनों प्रयास कर रहे हैं और वैश्विक कल्याण के लिए जितना वित्तीय सहयोग हो सके उतने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.