मेंग वेनज्यॉउ का मुकदमा आरंभ हुआ

- मेंग को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी चीनी लॉयरस टीम

टोरंटो। पिछले वर्ष अत्यधिक विवादों में घिरने वाला मुद्दा जिसमें चीन-कैनेडा के मध्य भी एक लकीर खींच कर रख दी थी, एक बार फिर से आरंभ हो गया हैं । सूत्रों के अनुसार हुवई की सीईओ मेंग वेनज्यॉउ को विवादित ठगी के केस से बचाने के लिए बचाव पक्ष के लॉयरस द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। लॉयरस का कोर्ट में कहना है कि झूठे ठगी के केस में मेंग को फंसाया गया हैं जिसकी पूर्ण जांच होनी चाहिए, विशेष रुप से इस अभियान में अमेरिकी कर्मचारी भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि बी.सी.सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक पुराने फैसले में इस केस को अमानवीय कार्य बताते हुए कहा था कि इस प्रकार से गिरफ्तारी ”पूर्ण रुप से किया गया अनुचित कार्यÓÓ हैं, जिसके लिए मेंग को जेल में बंद रखना और भी गलत हैं जो कार्य उसने किया ही नहीं। इससे पूर्व मेंग को कोर्ट में गत मई को पेश किया गया था जिसके पश्चात कोर्ट ने उनकी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए अगली सुनवाई वैनकुअर कोर्ट में पूर्ण करने की इजाजत दी। ज्ञात हो कि मेंग और उनकी टीम प्रारंभ से ही यहीं बात मान रही थी कि ठगी के आरोप में मेंग को केवल फंसाया गया हैं जिसके लिए उसे आरोपों से मुक्त कर देना चाहिए।

You might also like

Comments are closed.