ओंटेरियो स्ट्रीप क्लब सरकार के शटडाऊन आदेश का विरोध करेंगे

ओंटेरियो। कोविड-19 के दूसरे चरण की पुष्टि के तुरंत बाद ही राज्य सरकार ने ओंटेरियो स्ट्रीप क्लबों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके पश्चात स्ट्रीप क्लब के संचालकों ने इस आदेश को जबरदस्ती के नियम बताते हुए इसे न मानने का विचार बताया, संचालकों ने बताया कि ओंटेरियो सरकार ने इस बारे में हमारे से कोई परामर्श भी नहीं किया। मिसिसॉगा स्थित एयरपोर्ट स्ट्रीप क्लब के मालिक माउरो मस्टरुकी ने बताया कि यह आदेश सरकार का जबरन दबाव हैं जिसके लिए हम अवश्य ही विरोध करेंगे, उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का सुचारु रुप से पालन किया हैं, जिसमें उपभोक्ताओं के मास्क लगाने की अनिवार्यता, उचित दूरी का पालन और प्रवेश गेट पर डिजीटल बॉडी टैम्परेचर का प्रावधान आदि के नियमों को अपनाया जा रहा हैं, परंतु फिर भी इसकी बंदी का आदेश उचित नहीं। यह आदेश पूर्ण रुप से निराशा भरा हैं, इस आर्थिक मंदी के दौर पर इस प्रकार के शटडाऊन से स्थिति और अधिक बिगड़ेगी, जिसे सरकार को समझना होगा। मस्टसरुकी ने यह भी कहा कि सरकार ने रेस्टॉरेंटस और बारस भी खोल दिए हैं और इसके लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, इसी प्रकार से स्ट्रीप क्लबस को भी कुछ छूटों के साथ खुले रहने की अनुमति मिलनी चाहिए, लेकिन इसे पूर्ण रुप से बंद करने के आदेश उचित नहीं हैं। सरकार का मानना है कि इन क्लबों में सैक्स वर्करों द्वारा यह संक्रमण तेजी से फैल सकता हैं इसलिए इसे बंद करना ही अंतिम उपाय हैं, परंतु सैक्स वर्करों का सरकार की इस दलील पर विपरीत विचार हैं जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा कि यदि अन्य व्यवसायिक संस्थाएं स्वास्थ्य निर्देशों का उचित पालन करके खुले रह सकते है तो स्ट्रीप क्लबस क्यों नहीं, इन सैक्स वर्करों का यह भी कहना है कि सरकार ने पिछली बार भी राज्य के प्रत्येक वर्ग क्षेत्र के लिए वित्तीय राहत की घोषणा की परंतु यह योजनाएं इन सैक्स वर्करों के लिए लागू नहीं होती थी, जिसके कारण उन्हें अभी तक किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पाया हैं।

You might also like

Comments are closed.