शहर से होमलेस कैम्पों को हटाने में सिटी मजबूर : मेयर जॉन टोरी
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने बताया कि बार-बार कोविड-19 का प्रकोप बढ़ने के कारण इन बेघरों का जबरन पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अस्थाई कैम्प लगाकर रहने को रोका नहीं जा सकता। महामारी काल में किसी भी व्यक्ति से केवल निवास स्थान के लिए जबरदस्ती करना उचित नहीं, यहीं सोचकर पार्क आदि के निकट भी लगाएं गए अस्थाई कैम्पों को हटाने पर कोई विचार नहीं किया जा सकता। टोरी ने यह भी कहा कि मार्च में लॉकडाउन लगने पर लगभग 500 ऐसे बेघरों को अस्थाई शिविरों में रखा गया था जिसमें से कईयों को बाद में होटलों में लगाए अस्थाई शैल्टर होमस में भेजा गया। सरकार राज्य में बढ़ते इन बेधर मजदूरो के लिए नई योजना ला रही हैं, परंतु उसमें भी अभी कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं हैं। मेयर टोरी ने पत्रकारों को बताया कि इस परिस्थिति से निपटने के लिए अवश्य ही कोई कारगर उपाय सोचना होगा, लेकिन फिलहाल उनके पास इसका कोई उचित जवाब नहीं हैं। कोविड-19 के दूसरे चरण के आरंभ पर उन्होंने सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा हैं जिसमें फॉर्ट योर्क के बाहर कुछ टेन्टस लगा दिए जाएं जिससे राज्य के अन्य बेघरों को उचित प्रकार से उनका निवास मिल सके। ज्ञात हो कि जल्द ही सरकार की सभी को घर वाली योजना अभी भी अधर में हैं और उसके आश्रितों को नए घर मिलने से पूर्व ही उन्हें पुराने शिविरों से निकाला जा रहा हैं। मेयर टोरी ने यह भी कहा कि ये लोग स्वयं को उचित उपचार आदि देने में भी सक्षम नहीं होते इसके लिए उन्हें दो टाईम का भोजन जुटाना भी कठिन होगा। इसलिए टोरी का मानना है कि अभी फिलहाल शहर के सार्वजनिक स्थानों से शिविरों को हटाना उचित भी नहीं होगा।
Comments are closed.