कोविड-19 निमयों के उल्लंघन पर जारी किए गए 20 टिकट

- मेयर बोनी क्रोम्बी ने माना कि मिसिसॉगा में अधिकतर व्यापारी मान रहे हैं सभी दिशा-निर्देशो को

मिसिसॉगा। मिसिसॉगा मेयर बोनी क्रोम्बी ने आज एक प्रैस वार्ता में यह स्पष्ट किया कि क्षेत्र के अधिकतर व्यापारी पूर्ण रुप से कोविड-19 से बचने के लिए बनाए गए सभी नियमों का पालन कर रहे हैं परंतु कुछ छुट-पुट घटनाओं के कारण मिसिसॉगा में फिलहाल 20 टिकटें नियमों के उल्लंघन करने वालों के लिए जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले निरीक्षण बार, रेस्टॉरेंटस और समर में स्थापित होने वाली दुकानों का किया गया, 18 सितम्बर से 25 सितम्बर तक चले इस अभियान में अधिकारियों ने 380 डॉलर से 880 डॉलर तक का जुर्माना वसूला। अतिक्रमण अधिकारी ने ईमेल संदेश द्वारा जानकारी में बताया कि अपने आंतरिक सूत्रों से मिली जानकारी में उन्होंने एक रेस्टोरेंट को पकड़ा जहां सुनिश्चित संख्या से अधिक लोग उपस्थित थे जबकि एक अन्य बार में भी एक ही कमरे में दस से अधिक लोगों के होने से उन पर 880 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। मॉनेस्ट ने यह भी कहा कि उन्हें एक सिंगींग कार्यक्रम में सोशल डिशटेन्सींग का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध भी जुर्माना वसूलना पड़ा, वहीं कई अन्य रेस्टॉरेंटस में मास्क नहीं पहनने वालों से 380 डॉलर तक का जुर्माना लिया गया। ज्ञात हो कि गत 10 जुलाई से सभी बारस और रेस्टॉरेंटस को खोलने की अनुमति के पश्चात नए दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, जिनका पालन नहीं करने पर भारी जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया हैं। मेयर क्रोम्बी का कहना है कि नगर पालिका जल्द ही जीरो टोलरेंस नीति को अपनाते हुए पूरे मिसिसॉगा में सभी को नियमों का पालन करवाने में सफल रहेगी और इसके लिए जल्द ही परिणाम सामने आने लगेंगे।

You might also like

Comments are closed.