राजस्व में भारी कमी का सामना कर रही पीयरसन बढ़ाएगा एयरपोर्ट विकास शुल्क
टोरंटो। अगले वर्ष से टोरंटो पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के यहां से यात्रा करना यात्रियों को महंगा पड़ने वाला हैं, इस बात की जानकारी देते हुए ग्रेटर टोरंटो एयरपोर्टस प्राधिकरण ने बताया कि आगामी 1 जनवरी, 2021 से इन नए शुल्कों को आरंभ किया जाएगा, अधिकारियों के अनुसार पीयरसन एयरपोर्ट के राजस्व में हुई भारी कमी के कारण यह फैसला लिया गया हैं। एआईएफ में बढ़ोत्तरी को लेकर कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा, ताजा समाचार के अनुसार प्राधिकरण द्वारा यात्रियों के जाने पर उनसे अतिरिक्त पांच डॉलर वसूलेगा जबकि कनेक्टींग यात्रियों के लिए यह शुल्क 2 डॉलर से बढ़ाकर 6 डॉलर तक कर दिया गया हैं। इसी प्रकार व्यवसायिक दरों में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। एयरपोर्ट के अनुसार यह बढोतरी पिछले 11 वर्षों में पहली बार की गई है। इसी प्रकार व्यवसायिक यात्राओं में भी वृद्धि करके 575 डॉलर का कर लिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार कोविड-19 के कारण विमानन विभाग की कमाई में 27 प्रतिशत की कमी आने से इसे संतुलित करने के लिए यह कठोर फैसला लिया गया हैं जिसे कुछ समय पश्चात पुन: विचार के लिए देखा जाएगा। सरकार द्वारा अभी भी कई अन्य देशों की यात्राओं पर प्रतिबंध लगा रखा हैं, जिससे एयरपोर्ट को होने वाली अतिरिक्त कमाई एकदम बंद हैं जिसे सुचारु करने के लिए कुछ निर्णय लेने आवश्यक हो गए हैं।
Comments are closed.