टीडीएसबी क्लासरुमस में लगाएगा 500 पोर्टेबल एयर फिल्टरस

वहीं समीक्षकों का मानना है कि स्कूलों को केवल डोनेशनों पर अधिक निर्भर नहीं होकर स्वयं भी क्लासरुमों की सुरक्षा के उचित प्रबंध करने चाहिए।

टोरंटो। टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड (टीडीएसबी) का कहना है कि जल्द ही कैनेडियन एप्लाईनस निर्माण कंपनी डैन्बाय द्वारा दिए गए डोनेशन के फलस्वरुप क्लासरुमों में 500 एयर प्यॉरीफायर लगाए जाएंगे। बोर्ड ने बताया कि इसकी स्थापना के लिए 37 स्कूलों का चयन किया जा चुका है, जहां पर आधुनिक तौर पर वेन्टीलेशन या एचवीएसी सिस्टमस उचित प्रकार से काम नहीं कर पा रहे। टीडीएसबी के प्रवक्ता शरी स्केवार्टज-माल्टज ने बताया कि हम अपने सभी स्कूलों की कक्षाओं में एयर फिल्टरस लगवाना चाहते हैं परंतु अत्यधिक महंगे होने के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा, इसलिए इस प्रकार डोनेशनों में मिले एयर फिल्टरस का ही उपयोग करके छात्रों व स्कूल स्टाफ को स्वच्छ हवा प्रदान की जाएंगी।  उन्होंने यह भी कहा कि इस समय पूरे राज्य में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां के स्कूलों में उचित वेन्टीलेशन या एचवीएसी सिस्टम का उचित प्रबंध ही नहीं इसलिए यह समस्या बहुत अधिक हो रही है, उसके उपरांत कोविड-19 प्रकोप में सबसे अधिक स्वच्छ वायु की आवश्यकता सभी को होने वाली हैं। इसलिए बोर्ड ने इस डोनेशन को सहज ही स्वीकार करते हुए 500 एयर प्यॉरीफायरों को अपनी कक्षाओं में लगवाने की मंजूरी दे दी है। स्थितियों को देखते हुए अभी उन भवनों में परिवर्तन भी नहीं किया जा सकता जहां उचित वेन्टीलेशन नहीं हैं। गुलेफ यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफेसर कैथ वारीनर ने कहा कि यह उपाय भी उचित हैं जहां मास्क की अधिक आवश्यकता ही नहीं होगी और बच्चों व अन्य स्टाफ सदस्यों को स्वच्छ व वायरस मुक्त हवा मिल सकेगी। सरकारों को भी इस उपाय को अपनी योजनाओं में शामिल करना चाहिए और भविष्य के लिए इसे चिरस्थाई बनाना चाहिए जिससे सभी को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। वहीं दूसरी ओर टीडीएसबी अभी भी इस उलझन में ग्रस्त हैं कि वे अपने सुनिश्चित समय पर कक्षाओं का आरंभ करें, इसके लिए बोर्ड को पहले यह निर्णय लेना होगा कि शिक्षा सत्र के लिए अंतिम तिथि आगे बढ़ाई जाएं या इसी दिन पढ़ाई का सत्र आरंभ कर दें। ज्ञात हो कि 2800 विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल पढ़ाई का माध्यम आरंभ होगा जबकि 4000 विद्यार्थियों को सीधी पढ़ाई द्वारा शिक्षा दी जाएंगी। उन्होनें यह भी बताया कि पिछले दिनों बोर्ड ने राज्य के सभी प्राथमिक छात्रों के अभिभावकों से इस बारे में सार्वजनिक रुप से माफी मांगी कि वे अपने सुनिश्चित समय पर प्राथमिक शिक्षा सत्र को आरंभ नहीं कर सके, जिसका उन्हें बेहद खेद हैं। सूत्रों के अनुसार यह भी कहा गया कि यदि इस बार शिक्षा सत्र आरंभ करने में बोर्ड सफल नही हो पाता हैं तो यह उच्चतम माध्यमिक के विद्यार्थियों को अगले चरण में 23 नवम्बर से पूर्व नहीं बुला सकेगा, जिसमें लगभग 17,000 छात्रों को वर्चुअल पढ़ाई करनी होगी तो वहीं 53,000 अन्य छात्र व्यक्तिगत रुप से और रिमोट लर्निंग की सुविधा प्राप्त करेंगे।

You might also like

Comments are closed.