मिसिसॉगा प्राथमिक स्कूल में झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में युवक गिरफ्तार
मिसिॉगा। पील पुलिस ने एक 27 वर्षीय वान निवासी को मिसिसॉगा के प्राथमिक स्कूल में बॉम्ब होने की झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया, पुलिस के अनुसार शुक्रवार को प्रात: 9 बजे ब्रैनडन गेट ड्राईव और कीनान क्रिससेन्ट के निकट स्थित ब्रैनडन गेट पब्लिक स्कूल में यह खबर आई कि स्कूल परिसर में बॉम्ब हैं जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात फोन कॉल द्वारा यह सूचना उन्हें दी गई थी। तुरंत मौके पर पुलिस को बुलवाया गया जिसके पश्चात पूरी बिल्डिंग को खाली करवाया गया और स्कूल में उपस्थित अध्यापकों और अन्य स्टाफ कर्मियों को बाहर कर बम की छानबीन आरंभ कर दी गई। पूरी छानबीन के पश्चात पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि स्कूल भवन पूरी तरह से सुरक्षित हैं और किसी को कोई डरने की आवश्यकता नहीं, परंतु इसके पश्चात अज्ञात कॉल करने वाले की छानबीन की गई जिसमें पाया गया कि यह कॉल वान से एक 27 वर्षीय युवक डेलानो गिबसन की थी, जिसे फौरन झूठी अफवाह और प्रदेश में भय फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया हैं, पुलिस के अनुसर इस आरोपी को अभी फिलहाल पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा और दिसम्बर के प्रारंभ में ही कोर्ट में आरोप के लिए सजा की नियुक्ति हेतु पेश किया जाएगा।
Comments are closed.