कोविड-19 के दूसरे चरण पर प्रीमियर फोर्ड ने की नई घोषणाएं
टोरंटो। कोविड-19 के दूसरे चरण का आरंभ हो चुका हैं, जिसकी सहमति स्वयं प्रधानमंत्री और प्रीमियर डाग फोर्ड ने भी माना हैं और इसके लिए उन्होंने एक बार फिर से कई घोषणाएं की। इस बैठक में लघु व्यवसाय के सहायक मंत्री प्रबमीत सरकारिया भी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि पिछली बार सरकार ने लोगों के लिए आगामी थैंक्सगिवींग कार्यक्रम के लिए भी नई घोषणाएं की। शनिवार को की गई घोषणाओं के अनुसार सरकार ने आगामी 28 दिनों के लिए राज्य के सभी जिम, मूवी थियेटरों और रेस्टॉरेंटस में इन्डौर डाइनिंग आदि को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। सरकार का यहीं मानना है कि इन संस्थानों के बंद करने से ही कोविड-19 संक्रमण को रोकने में बहुत अधिक सहारा मिलेगा। इस घोषणा के दौरान प्रीमियर डाग फोर्ड ने कहा कि अभी यह कहना कठिन होगा कि यह कितना अधिक मुश्किल होने वाला हैं, बस अभी इस बात को अधिक महत्व दिया जा रहा है कि इस बार कितनी अधिक जिंदगियां बचाई जा सकती हैं और इसके संक्रमण को कम से कम फैलने से रोका जा सके। शनिवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटो में राज्य में 649 नए केस मिलने से स्थिति और अधिक बिगड़ गई हैं, जिसमें से एक नई मृत्यु की भी पुष्टि कर दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 939 केस और अधिक आने से स्थिति बद से बदतर होती प्रतीत हो रही हैं। सोमवार को थैंक्सगिवींग के अवकाश के कारण कोई भी नए आंकड़े जारी नहीं किये जा सके, परंतु अब सरकार को भी स्थिति अपने हाथ से निकलती प्रतीत हो रही हैं इसलिए सावधानी के तौर पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की गई।
Comments are closed.