कैनेडा भेजने के नाम पर ऐंठे 16.50 लाख रुपये
होशियारपुर – बेरोजगारी की मार झेल रहे गांव कमाहीदेवी इलाके के कुछ नौजवानों के साथ एक एजेंट द्वारा कथित तौर पर कैनेडा भेजने का झांसा देकर 16.50 लाख की ठगी मारने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नौजवानों द्वारा एसएसपी होशियारपुर को दी गई शिकायत के आधार पर आर्थिक अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी है।
दलजीत सिंह पुत्र ओंकार सिंह और गौरव रिशी पुत्र सतीश चंद्र (दोनों निवासी बह नंगल) ने बताया कि होशियारपुर के शहीद भगत सिंह नगर में रहते तलवाड़ा के नजदीकी गांव के एक एजेंट ने उन्हें कैनेडा भेजने का झांसा देकर 15 लाख रुपए लिए थे। जबिक एक अन्य नौजवान संदीप कुमार के पास से उसके साले रजीव कुमार निवासी तिबड़ (गुरदासपुर) का वीजा लगवाने के लिए 1.50 लाख रुपए ले लिए थे। नौजवानों ने बताया कि उक्त एजैंट ने उन्हें कहा था कि मई माह में एजेंट ने उन्हें बताया कि उनका कैनेडा का वीजा लग गया है और 15 अगस्त को उनकी कैनेडा की फ्लाइट दिल्ली से होगी। जिसके चलते उस एजेंट ने 15 लाख रुपए की राशि ले उनके साथ दिल्ली आ गया। नौजवानों ने बताया कि एजेंट ने उन्हें कहा था कि वह भी कैनेडा उनके साथ जाएगा और वह 14 अगस्त को दिल्ली के गुरुद्वारा साहिब चले गए। नौजवानों ने बताया कि उक्त एजेंट ने उन्हें 15 अगस्त, 2013 को गुरुद्वारा साहिब में छोड़ कर संबंधित एजैंसी के पास वीजे लेने गया पर देर रात तक वापस न आया। जब उससे फोन पर सम्पर्क किया गया तो उसका फोन बंद पाया गया। अगले दिन वह थक हार कर वापस आ गए और एजेंट के होशियारपुर में स्थित घर पर गए तो पता लगा कि वह वहां किराए पर रहता था और 14 अगस्त से पहले ही वहां से सामान ले जा चुका है और मकान का किराया भी अदा कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस बात का पता चलते ही उन्होंने उसके तलवाड़ा नजदीक पड़ते गांव में उसके परिवार के साथ संपर्क किया तो पता लगा कि उसका परिवार उसके प्रेम विवाह के चलते उसे घर से बेदखल कर चुका है।
उक्त नौजवानों ने एसएसपी होशियारपुर को एक लिखित शिकायत दी। इस संबंधी आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी मुनीष कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत प्राप्त हो गई है। जांच उपरांत बनती कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.