आलू-प्याज की कालाबाजारी रोके सरकार: कांग्रेस
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन सरकार आलू प्याज जैसी ज़रूरी वस्तुओं की कीमते और इनकी कालाबाजारी रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कृत्रिम रूप से बढ़ रही है। सरकार को जीडीपी बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए था लेकिन उसके कुप्रबंधन के कारण आलू प्याज, टमाटर जैसी सामान्य सब्जियों तथा दालों के दाम आसमान छू रहे हैं और सरकार इसे रोकने का कोई प्रयास नहीं कर रही है। उन्होंने कहा की सरकार की गलत नीतियों के कारण आलू 10 साल में सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रहे हैं। आलू 147 प्रतिशत तथा ब्याज 142 फीसदी की ऊंची दर पर बिक रहा है जिससे सामान्य आदमी का जीवन दूभर हो गया है। उनका कहना था कि सरकार ने कालाबाजारी को मौका देने के लिए कीमतें रोकने का प्रयास नही किया इसलिए उसे बताना चाहिए कि उसने समय रहते यह कदम क्यों नहीं उठाए। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि जब देश में आलू के भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था थी तो उसने 125 लाख टन आलू का निर्यात क्यों किया। इसके साथ ही उसे यह भी बताना चाहिए कि प्याज का जो भंडारण हुआ है उसकी रेख देख क्यों नहीं हुई और प्याज को बर्बाद होने से बचाने के प्रयास क्यों नहीं किए गए।
Comments are closed.