एनडीपी के नए प्रस्ताव के समर्थन में उतरी फोर्ड सरकार

- लोन्ग-टर्म केयर होमस में प्रतिदिन औसतन 4 घंटे के कल्याण प्रस्ताव पर विचार कर रही हैं राज्य सरकार

टोरंटो। ओंटेरियो सरकार ने अपना वादा निभाते हुए इस बात के लिए रजामंदी जाहिर की हैं कि वे जल्द ही राज्य के सभी लोन्ग-टर्म केयर होमस में प्रतिदिन औसतन चार घंटे की सेवा का प्रस्ताव पारित करेंगे। ज्ञात हो कि इससे पूर्व इस योजना के अंतर्गत केवल 2.75 घंटे के सेवा समय निश्चित किया गया था। फिलहाल इस बारे में अभी तक किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने कोई भी अधिकारिक सूचना जारी नहीं की हैं, परंतु सूत्रों की माने तो सरकार अपनी आगामी योजनाओं में इस प्रस्ताव को पारित करते हुए इसे वर्ष 2024-2025 तक लागू करने के लिए वचनबद्ध हो सकती हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस बारे में अधिक जानकारी सरकार द्वारा पारित बजट में भी प्रावधानित होगा और इसी संबंध में स्टाफ की घोषणा भी अगले महीने से जारी की जा सकती हैं। सरकार ने इस बारे में पूर्व जानकारी देते हुए बताया था कि जल्द ही लोन्ग-टर्म केयर होमस के लिए हजारों पंजीकृत नर्सों की भर्तियों को सुनिश्चित किया जाएगा। स्वास्थ्य कल्याण विभाग के साथ विचार-विमर्श के पश्चात ही इस बारे में यह सुनिश्चित किया गया कि चार घंटे की औसतन सर्विसस को सुनिश्चित किया जाएं। ज्ञात हो कि महामारी काल के आरंभ होने से अब तक इस लोन्ग-टर्म केयर होमस में 2,010 लोगों की मृत्यु का कारण ये लोन्ग-टर्म केयर होमस बन गए जिसके पश्चात अब सरकार इस बारे में अधिक गंभीर हैं और भविष्य में इस प्रकार के प्रबंधों को साकार करेगी जिससे किसी की भी मृत्यु इन लोन्ग-टर्म केयर होमस में न हो सके। ज्ञात हो कि इस विषय पर सबसे पहले एनडीपी के चार सदस्य टीम ने यह प्रस्ताव दिया, जिसके पश्चात राज्य सरकार ने भी इस बारे में अपना समर्थन देने की बात को स्वीकार करते हुए इस विषय पर एक संयुक्त कार्य प्रणाली योजना का आरंभ कर दिया हैं जिसे जल्द ही अधिकारिक घोषणा के साथ विस्तृत जानकारी दी जाएंगी। एनडीपी ने यह भी माना कि इस बार यदि सरकार अपने वादों से मुकरती हैं तो वर्ष 2022 के चुनावों में लोग उन्हें कभी क्षमा नहीं करेंगे।

You might also like

Comments are closed.