अक्टूबर में 10 प्रतिशत पॉजिटीव केसों में हुई वृद्धि : अधिकारी

- अन्य क्षेत्रों के मुकाबले ब्रैम्पटन में अक्टूबर माह में संक्रमितों की वृद्धि चिंता का कारण बना

ब्रैम्पटन। कोविड-19 संक्रमितों की वृद्धि राज्य में चिंता का स्तर बढ़ाती जा रही हैं। अक्टूबर में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार केवल 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के दौरान ही पॉजिटीव केसों की दर में 9.6 प्रतिशत वृद्धि ने सभी को चैंका दिया, जबकि इसी समय के दौरान मिसिसॉगा 4.4 प्रतिशत, कालेडन में 4.6 प्रतिशत की वृद्धि भी नियंत्रण सीमा पर हैं। इन क्षेत्रों में जहां मई माह में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बड़ा था, वहीं इस बार स्थिति बहुत से क्षेत्रों में नियंत्रित हैं। जानकारों का मानना है कि ब्रैम्पटन में स्थिति के बिगड़ने का मुख्य कारण थैंक्सगिवींग में एकत्र लापरवाह भीड़ बताई जा रही हैं। शनिवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 258 तक हो गई हैं, जबकि केवल ब्रैम्पटन में यह संख्या 199 तक पहुंच गई हैं। राज्य के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी लोह ने भी माना कि यदि ब्रैम्पटन वासी इसी प्रकार से लापरवाही बरतेंगे तो अवश्य ही स्थिति अनियंत्रित हो जाएंगी और इसे संभालना और अधिक कठिन हो जाएगा। पील प्रांत के वरिष्ठ चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लौरेन्स लोह ने कोविड-19 के दूसरे चरण के आरंभ पर ही कैनेडा के मिसिसॉगा, ब्रैम्पटन और कालेडन आदि प्रांतों के स्थानीय लोगों को सावधान करने के लिए एक संदेश जारी किया जिसमें उन्होनें कहा कि इस समय बहुत अधिक सावधानी की आवश्यकता हैं, दूसरे चरण में कोविड-19 का संक्रमण कॉटेक्टस द्वारा भी फैलता हैं इसलिए आपका एक गलत कदम कईयों को जोखिम में डाल देगा, इसलिए आगामी फेस्टीवल सीजन और होलीडेज पर अत्यधिक सावधान रहें और कोई भी ऐसी असावधानी न बरते जिससे बाद में आपको पछताना पड़े। पिछले दिनों 24 और 25 अक्टूबर को प्राप्त आंकड़ो का हवाला देते हुए उन्होंने माना कि मामलों में उछाल आना इस बात का प्रमाण है कि लोग लापरवाह हो रहे हैं और कोविड-19 के दूसरे चरण के प्रति इतने अधिक सजग नहीं दिख रहे जितना उन्हें होना चाहिए।

You might also like

Comments are closed.