प्रशिक्षण के दौरान हुआ हादसा, रिज़र्विस्ट युवा सैनिक की मौत
औटवा। अल्बर्टा में सैन्य अभ्यास के दौरान हुए एक हादसे में एक 29 वर्षीय युवा रिज़र्विस्ट सैनिक की मौत की पुष्टि की गई हैं। कैनेडियन सैन्य बल के अनुसार सीपीएल. जैम्स चोए की मृत्यु इस हादसे में हो गई हैं, सूत्रों के अनुसार न्यू वेस्टमीनिस्टर में रॉयल वेस्टमीनिस्टर रेजीमेंट में प्रशिक्षण के दौरान बंदूक का अभ्यास करते हुए चोए से भूलवश गोली का प्रहार हवा की गलत दिशा में किया गया जिससे वह अपना मार्ग बदलकर पुन: उसी को लग गई और इस कारण चैए की मौत उसी समय हो गई। सैन्य बल के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यह घटना बेहद ही दु:खद हैं जब एक उम्दा सैनिक की मौत एक हादसे के दौरान हुई, पुलिस मामले के वास्तविक कारणों की खोज लगा रही हैं और उसके पश्चात ही मौत के सही कारणों को प्रदर्शित किया जा सकेगा। गत शुक्रवार को हुई इस घटना के पश्चात घायल सैनिक को जल्द ही उपचार हेतु सैना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया परंतु शनिवार को सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रक्षा मंत्रालय द्वारा इस समय हुई घटना के कारण चैए के परिवार को दु:ख में सांत्वना धैर्य रखने की सलाह जारी की हैं जिससे इस आपदा काल में भी उन्हें ढ़ांढस बनी रहे और वे सभी प्रकार के विशेष प्रबंधों का लाभ उठाते हुए चैए के असमय जाने के दु:ख को सहन कर सके। सैना के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस घटना के वास्तविक कारणों के पश्चात ही यह तय किया जा सकेगा कि यह हादसा सेना के किसी लापरवाही का कारण था या चैए द्वारा जल्दबाजी के कारण यह घटना घटी। रक्षामंत्री हरजीत सज्जन ने भी अपने सांत्वना संदेश में कहा कि इस समय मृतक चैए के परिवार और मित्रों को इस असमय दु:ख को झेलने के लिए ईश्वर शक्ति प्रदान करें।
Comments are closed.