इस वर्ष हैलॉवीन में अधिक गेदरींगस न करें : टोरी

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने टोरंटो वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष हैलॉवीन पर अधिक भीड़ न जुटाएं, उन्होनें दोहराते हुए कहा कि लोक स्वास्थ्य अधिकारियों और अन्य सूत्रों के अनुसार यह घोषणा की गई है कि हैलॉवीन पर भीड़ जुटाने का अर्थ होगा कोविड-19 संक्रमण को और बढ़ाना। ओंटेरियो के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. डेविड विलीयम्स ने भी माना कि इस वर्ष टोरंटो, पील प्रांत, औटवा और यॉर्क रिजन आदि में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े जोखिमों का कारण बन सकती हैं। इसलिए पूर्ण रुप से हैतीहात बरती जाएं, तभी संकट काल से सुरक्षा के साथ बाहर आया जा सकता हैं। वहीं दूसरी ओर देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों से चिंतित प्रधानमंत्री ने भी यहीं कहा कि सावधानी में ही बचाव हैं, अब लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और स्वयं व परिवार के साथ साथ राज्यों व देश के अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए अपने कुछ आनंदमयी पलों का त्याग करना होगा इसलिए इस वर्ष हैलोवीन नहीं मनाने का प्रयास करें, जिससे कहीं भी एकत्र होने का खतरा नहीं रहें और इससे संक्रमण को भी नियंत्रित करने में मदद मिल सके। यह वर्ष अपनी सुरक्षा का हैं शेष अन्य कार्य अगले वर्ष से आरंभ किए जाएंगे। ओंटेरियो के प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विलीयमस ने एक बार फिर से राज्य के नागरिकों से आगामी हैलॉवीन न मनाने की अपील की हैं। उन्होंने हॉटस्पोटस विशेष तौर पर टोरंटो, औटवा, पील प्रांत या यॉर्क रिजन में रहने वालों से यह कहा है कि इस बार हैलॉवीन में ऐसा कोई भी ट्रीक न खेलें जिससे आपको या आपके परिवार को कोई हानि हो और आप किसी भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आएं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा अन्यथा आपके ऊपर जुर्माना भी लगाया जा सकता हैं। उन्होंने माना कि देश के इन हॉटस्पोटस में संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके नियंत्रण हेतु सरकारें प्रयास कर रही हैं और जल्द ही इन्हें कम करने के परिणाम सामने आएंगे।

You might also like

Comments are closed.