पैदल यात्री को पिकअप ट्रक ने मारी टक्कर : पुलिस
टोरंटो। मार्कहम में पिकअप ट्रक ने एक पैदल यात्री को जोरदार टक्कर मारी जिस घटना के पश्चात घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मार्कहम रोड़ और गोल्डन एवैन्यू के मध्य रात्रि 11:30 बजे यह घटना घटी। पुलिस ने आगे बताया कि उस समय पैदल यात्री क्रॉसवाक से सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और पीड़ित को बहुत बुरी तरह से चोट लगी। पुलिस को मौके पर बुलवाया गया जहां पुलिस ने फौरन घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर रुप से घायल घोषित किया और कहा कि अगले 24 घंटे तक इस दुर्घटना के बारे में किसी से कुछ नहीं कहा जा सकता। मामले की छानबीन आरंभ कर दी गई है और जल्द ही दोषी पिकअप ट्रक के ड्राईवर को ढूंढकर उसका दंड सुनिश्चित किया जाएगा।
Comments are closed.