अमेरिकी चुनावों के परिणाम को स्वयं या वर्चुअल किसी रुप में भी देख सकेंगे कैनेडियन्स
टोरंटो। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जितने अमेरिकीयों के लिए उत्साह का विषय हैं, उतना ही कैनेडियनस भी इसी उथा-पोह में हैं कि अंतत: अमेरिका का नया राष्ट्रपति कौन होगा? जहां एक ओर प्रारंभिक परिणामों को देखते हुए यहीं विचार किया जा रहा है कि इस बार के चुनाव में दोबारा डोनाल्ड ट्रंप ही बाजी मार सकते हैं, परंतु आगामी परिणामों की विस्तृत गणना के बाद ही अमेरिका के लिए नया राष्ट्रपति चुना जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण कई संस्थाओं ने इस बार के मतगणना कार्यक्रमों को बड़े स्तर पर लाईव दिखाने की जिम्मेदारी उठाई हैं। इस मतगणना की व्यवस्था के प्रचालन हेतु 400 लोगों की नियुक्ति की गई हैं। जो मतगणना के प्रारंभ से लेकर मतगणना की पार्टी तक इसे नियमित रुप से संचालित करेंगे। सूत्रों के अनुसार यह भी बताया गया कि बड़ी संख्या में इस चुनावों की मतगणना में शामिल होने के लिए लोगों को भौतिक रुप से इसमें शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया गया हैं जिससे वह मतगणना के पल-पल के रोमांच का आनंद उठा सके और किसी भी प्रकार की धांधले बाजी को रोक सके, जिससे पारदर्शी रुप से मतों की गणना हो सके और जिस उम्मीदवार को जनता ने चुना हो उसे ही लाभकारी पद मिल सके और देश का भविष्य भी सुरक्षित हाथों में सौंपा जा सके। जानकारों का यह भी मानना है कि इस बार के चुनावी परिणाम केवल कुछ दिनों में ही सभी के सामने आ जाएगें इस बार इन परिणामों के लिए अमेरिकनस और दुनिया को अगले माह तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फिलीप ने बताया कि हम यही चाहते है कि जो भी जीते परंतु लोगों को यह विश्वास हो कि वह पारदर्शी प्रणाली के अंतर्गत जीता है और वास्तव में आम लोगों की इच्छा के परिणाम के अंतर्गत ही चुनाा हैं। इस बारे में स्वयं प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने भी माना कि उचित प्रणाली से ही अमेरिका चुनाव के परिणामों पर विश्वास कायम किया जा सकता हैं, वैसे जिस प्रकार की स्थितियां बन रही हैं कुछ भी कहना असंभव होगा, इसके लिए परिणामों को प्रारंभ से देखना और समझना ही उचित होगा।
Comments are closed.