कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी के चलते अल्बर्टा में होम गेदरींग पर भी लगा प्रतिबंध
प्रीमियर जैसन कैनी ने कहा ''नो ओप्शन''
एडमॉन्टोन। अल्बर्टा प्रीमियर जैसन कैनी ने अपने ताजा संदेश में माना कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोविड-19 के नए मामले सामने आने से चिंता की स्थिति बन रही हैं, परंतु सरकार किसी भी प्रकार की कोई ढील नहीं दे सकती, इसलिए परिस्थितियों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि कुछ कठोर घोषणाएं करनी होगी, इसके अलावा फिलहाल हमारे पास और कोई उपाय नहीं हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि कुछ समय के लिए अपनी पब्लिक लाईफ को भूल जाएं और केवल घरों में ही रहने का अधिक से अधिक प्रयास करें। उन्होंने यह भी घोषणा करते हुए स्पष्ट कहा कि तत्काल रुप से घरों के अंदर भी अधिक लोगों की गेदरींग प्रतिबंधित कर दी गई हैं, जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने अल्बर्टा वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस निर्देश का अवश्य पालन करें क्योंकि पुलिस को इसके उल्लंघन करने वालों के प्रति कठोरता बरतने हेतु आदेश दे दिए गए हैं, ज्ञात हो कि घरों के अंदर अधिक गेदरींग का प्रमाण घर के बाहर खड़ी गाड़ियों से लगा लिया जाएगा, इसलिए प्रयास करें कि इस प्रकार की परेशानी से बचें और अपने घर में इस प्रकार को कोई भी आयोजन न करें जिससे गेदरींग होने की संभावना हो जाएं। अल्बर्टा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीना हिन्शाह ने बताया कि गत मंगलवार को मिले आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की संख्या 1,115 तक पहुंच गई हैं। जिसमें से 348 मरीज अस्पताल में हैं, जिसमें से 66 को गंभीर रुप से बीमार का उपाचार दिया जा रहा हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए 1,000 डॉलर की जुर्माना राशि भी सुनिश्चित की गई हैं। प्रीमियर ने यह भी बताया कि राज्य में व्यापार खुला रहेगा, परंतु उसके लिए भी गेदरींग की सुनिश्चितता निश्चित की गई हैं, जिसके लिए अधिक से अधिक अपोईन्टमेंट लेकर ही सुनिश्चित किया जा सकेगा, स्टोर कीपरों से भी यही कहा गया है कि अधिक गेदरींग न होने दें और कम से कम लोगों को एकत्र होने दें। अल्बर्टा में भी मामलों की बढ़ोत्तरी के कारण आगामी दिनों में कक्षा 7 से 12 तक के बच्चों को घर से ही पढ़ाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। अल्बर्टा प्रीमियर ने भी निकटवर्ती राज्यों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अपने राज्य में भी कई प्रतिबंधों में बदलाव किया हैं और गेदरींग संबंधी कई मामलों को परिवर्तित किया गया हैं।
Comments are closed.