होलीडे गेदरींग पर फोर्ड सरकार ने जारी किए नए दिशा निर्देश
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड ने आगामी होलीडे के आरंभ से पूर्व राज्य के निवासियों को होलीडे पर होने वाली गेदरींग के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए, उन्होंने बताया कि टोरंटो और पील प्रांत में पहले ही 28 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी हैं, ज्ञात हो कि इस लॉकडाउन की समाप्ति क्रिसमस के निकट होगी, इसलिए उनका मानना है कि कई गैर-महत्वपूर्ण व्यापार को बंद रखने की भी घोषणा कर दी गई हैं और इसके साथ साथ महत्वपूर्ण संसाधनों को भी अधिक भीड़ करने की अनुमति नहीं दी हैं। इन्हीं कारणों से यह माना जा रहा है कि क्रिसमस के पास जब ये बाजार पुन: खुलेंगे तो अचानक बहुत अधिक भीड़ एकत्र होने की संभावना लग रही हैं। लोगों से यहीं अपील की जा रही है कि घरों से बाहर केवल बहुत अधिक आवश्यकता होने पर ही निकलें, मेयर जॉन टोरी के अनुसार इस प्रकार से गेदरींग की घोषणा करने का अभी कोई सवाल ही नहीं उठता हैं, प्रीमियर द्वारा इस बात पर चर्चा की इस तरह से घोषणा करना आश्चर्यजनक लग रहा हैं।
मेयर जॉन टोरी ने यह भी माना कि अभी भी राज्य मेें प्रतिबंध आरंभ हैं और इस समय कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलें, तभी वह सुरक्षित रह सकते हैं और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं। आंकड़ों का हवाला देते हुए मेयर ने यह भी बताया कि इस माह के आरंभ से अब तक प्रतिदिन कोविड-19 के नए केसों में वृद्धि ही हो रही हैं, जोकि भारी चिंता का विषय हैं इसे नियंत्रित करने के लिए लोगों से बार-बार अपील की जा रही हैं कि वे घरों पर ही रहें और आगामी होलीडे और फेस्टीव सीजन पर बहुत अधिक सावधानी बरतें नहीं तो किसी भी बड़ी घटना के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। क्यूबेक से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार केवल सात दिनों में औसत नए केसों की संख्या 1,182 हो गई जिसका मुख्य कारण प्रीमियर फ्रान्सकोईस लेगाउल्ट द्वारा गत चार दिनों के लिए प्रतिबंधों में छूट देने को बताया जा रहा हें। इस अनियंत्रण के पश्चात से प्रीमियर ने वहां पुन: प्रतिबंधों को सख्त कर दिया और आगामी 24 से 27 दिसम्बर में भी केवल 10 लोगों को एक साथ गेदरींग की अनुमति को मान्यता दी हैं। वहीं सोमवार को मनीटोबा प्रीमियर ने भी अपने राज्य में आगामी फेस्टीव सीजन में लोगों से अपील करते हुए कहा कि केवल अपने नजदीकी मित्रों व परिजनों से मिलने की इच्छा रखें अधिक बार अपने घर से बाहर निकले तो कठोर कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि घर के अंदर भी अधिक लोगों के होने से मास्क पहनें और सुरक्षा के सभी पारित नियमों का विशेष ध्यान रखें नहीं तो कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती हैं। एक बार यह संक्रमण आपके किसी भी परिजन को हुआ तो इसका प्रभाव पूरे परिवार को बीमार कर सकता हैं इसलिए सदैव सतर्क रहें और अपने व अपने परिजनों का विशेष ध्यान रखने के लिए अधिक से अधिक समय तक घरों में ही रहें।
Comments are closed.