बी.सी.लिबरल्स ने अपने आंतरिक पार्टी नेता के रुप में शैरले बॉन्ड का नाम घोषित किया

विक्टोरिया। लंबे समय से विधानसभा की सदस्य रही शैरले बॉन्ड अब बी.सी.लिबरलस की आंतरिक नेता होगी। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पार्टी सूत्रों ने बताया कि एंड्रू विलकीनसन के इस्तीफे के बाद यह फैसला लिया गया हैं। बताया जाता है कि शैरडे बॉन्ड विधानसभा सदस्य के रुप में वर्ष 2001 से कार्यरत हैं। बॉन्ड प्रिंस जॉर्ज-वालेमाउन्ट की प्रतिनिधि हैं जोकि पिछली लिबरल सरकार में कैबीनेट मंत्री व उप प्रीमियर के पदों पर भी कार्यरत रह चुकी हैं। अपनी नियुक्ति के पश्चात बॉन्ड ने अपने संदेश में कहा कि उनका लक्ष्य एनडीपी सरकार के आगामी महीनों में बनाई गई योजनाओं का निरीक्षण करना होगा, जिससे यदि जनता को लाभ होगा तभी उनकी पार्टी सत्ता पक्ष का सहयोग कर सकेंगी अन्यथा उसे बदलने की मांग करेंगी। ज्ञात हो कि पिछले महीने एनडीपी ने 57 सीटों से यहां चुनाव जीत लिए थे। यहां एनडीपी की बहुमत सरकार बनी हैं, जहां लिबरलस को 28 सीटों पर जीत मिली और ग्रीनस केवल दो पर सिमट कर रह गई, इसलिए प्रमुख विपक्ष के रुप में लिबरलस ने ही अपने प्रतिनिधि की घोषणा की हैं।

You might also like

Comments are closed.