अमेरिका में बेरोजगारी दर घटी
वाशिंगटन – अमेरिका में बेरोजगारी दर जुलाई महीने में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कम दर्ज की गई है। यह जानकारी श्रम मंत्रालय के आंकड़े से मिली। बेरोजगारी दर देश के 372 महानगर क्षेत्रों में से 320 में कम दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 38 बड़े शहरों में जुलाई में बेरोजगारी दर एक साल पहले के मुकाबले बढ़ी और 14 अन्य बड़े शहरों में इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। 10 लाख या इससे अधिक आबादी वाले 49 बड़े शहरों में से कैलीफोर्निया के रिवरसाइड-सान बर्नार्डिनो-ओंटारियो में बेरोजगारी दर जुलाई में सबसे अधिक 11 फीसदी रही। इसके बाद मिशिगन के डिट्रायट-वारेन-लिवोनिया में यह दर 10.4 फीसदी रही। राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर 7.4 फीसदी रही, जो दिसंबर 2008 के बाद से निचला स्तर है। जून में बेरोजगारी दर 7.6 फीसदी थी।
Comments are closed.