एक दिन में 2000 नए केस मिलने से लोक स्वास्थ्य अधिकारी हुए अधिक चिंतित
ओंटेरियो। ओंटेरियो के वरिष्ठ लोक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विलीयमस ने ताजा आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 2,000 नए केस मिलने से स्थिति बिगड़ती जा रही हैं, उन्होंने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि आगामी होलीडेज में यह स्थिति और अधिक बिगड़ सकती हैं इसे रोकने के लिए कई प्रकार के प्रबंध किए जा रहे हैं, लेकिन सबसे आवश्यक आम जनता का सहयोग हैं, जिसके बिना हम स्थितियां नियंत्रित नहीं कर सकते। उन्होंने आगे कहा कि लोगों से बार-बार अपील की जा रही हैं कि होलीडे घर में रहकर परिजनों के साथ मनाएं, घरों से बाहर जितना संभव हो सके न निकलें। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में भी यह माना गया कि सोमवार को केवल कुछ घंटों में ही कोविड-19 के पॉजिटीव केसों में 1,940 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया, इसने पिछले रिकॉर्ड केस 1,677 को तोड़ते हुए आंकड़ों में और अधिक इजाफा कर दिया हैं। डॉ. विलीयमस ने यह भी कहा कि यदि सावधानी नहीं बरती गई तो इस बात में भी कोई शक नहीं कि मामले और अधिक बढ़ जाएंगे जिसे संभालना कठिन होगा। आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि रविवार को प्राप्त केसों के पश्चात संक्रमितों की कुल संख्या 57,000 तक पहुंच गई हैं। जिसके कारण राज्य में पॉजिटीव दर 4.6 प्रतिशत हो गई हैं, जोकि केवल एक सप्ताह में चार प्रतिशत तक बढ़ी हैं। इसके अलावा यदि अलग-अलग शहरों पर गौर किया जाएं तो टोरंटो में 544 नए केस, पील प्रांत में 390 केस, यॉर्क रिजन में 191 केस, विंडसर में 114 केस, हैमीलटन में 134 केस प्राप्त होने से इन शहरों को हॉटस्पोट में शामिल किया गया हैं जबकि 23 मौतों की भी पुष्टि की गई हैं। वहीं सरकार का यह भी मानना है कि कोविड-19 की दूसरी लहर में इस बार भी लोन्ग-टर्म केयर होमस चपेट में आ सकते हैं इसके लिए जल्द ही उचित प्रबंध अनिवार्य हो गए हैं जिसकी शुरुआत में सरकार ने ईटॉबीकोक का एक लोन्ग-टर्म केयर होम निजी हाथों में सांैपने की घोषणा भी कर दी हैं। विलीयमस ने यह भी माना कि हम इस प्रयास में लगे हैं कि मामलों को प्रतिदिन 5000 या 6000 तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा, परंतु फिर भी सावधानी अभी भी आवश्यक हैं जिसके लिए जनता को जागरुक होना पड़ेगा और अपने निजी आनंद के लिए कोई भी जोखिम भरा कार्य नहीं करना होगा, इससे संक्रमण और अधिक तेजी से फैलेगा। डॉ. विलीयमस ने इस बात पर भी तसल्ली जताई कि संबंधित वैक्सीन ओंटेरियो में पहुंच गई हैं, परंतु इसके वितरण में अभी भी एक साथ सभी को संभव नही हैं, इसलिए सभी को सावधानी बरतनी होगी और उचित समय पर वैक्सीनेट होने की प्रतीक्षा करनी होगी जिसके पश्चात ही स्थितियां सामान्य हो सकेगी।
Comments are closed.