लंदन ईमारत हादसे में मारे गए वर्कर का फ्यूनरल : चर्च

ओंटेरियो। द लाईटहाऊस गोसपेल चर्च ने अपनी ताजा घोषणा में बताया कि गत शुक्रवार को लंदन ईमारत हादसे में मारे गए वर्कर का फ्यूनरल गुरुवार को आयोजित होगा। सूत्रों के अनुसार 21 वर्षीय जॉन मार्टनस की मौत इस हादसे में हो गई थी। इसके अलावा इस हादसे में एक अन्य मजदूर हैनरी हार्डर की भी मौत की पुष्टि की गई थी, निकटतम मित्र ने बताया कि हार्डर का विवाह अभी 15 माह पूर्व ही हुआ था और उसका एक तीन सप्ताह का नवजात लड़का भी हैं, किसी को भी नहीं पता था कि चार मंजिला ईमारत इस प्रकार से मरम्मत कार्य के दौरान अचानक गिर पड़ेगी और इसमें दो व्यक्तियों की मौत और चार अन्य मजदूरों के गंभीर रुप से घायल होने की भी पुष्टि की गई हैं। इस पीडि़त परिवार के लिए कोई भी अनुदान मदद के लिए फेसबुक पेज पर जाकर मदद कर सकते हैं।

You might also like

Comments are closed.